मेदिनीनगर: सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के बजराहा में पुलिस वाले समेत एक अन्य घर में भीषण डकैती हुई है. करीब 12 से 15 की संख्या में आए डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है और सभी के पास हथियार थे. डकैत खुद को नक्सली बता रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद एवं सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही।बता दें कि घटना गुरुवार रात 12 बजे के करीब की है. पुलिस जवान संदीप राम के घर में डकैत लकड़ी की सीढ़ी के माध्यम से छत पर चढ़े थे. उसके बाद पूरे परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद घर में रखे जेवरात और नगद को लूट लिया. डकैतों ने संदीप राम के पिता को बंधक बनाया. बंधक बनाने के बाद डकैतों ने पिता के माध्यम से संदीप के बड़े भाई का घर खुलवाया और डकैती को अंजाम दिया।संदीप राम के बड़े भाई लालसू राम ने बताया कि घर खुलवाने के बाद उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया था. डकैतों ने उनके हाथ पैर बांध दिए और घर के कमरे में बंद कर दिया था. बाद में डकैत उनके घर से नगद और जेवरात लेकर चले गए. डकैती की घटना को अंजाम देने वाले खुद को नक्सली बता रहे थे. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि दो घर में डकैती की घटना हुई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और डकैतों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।