महुआडांड़/लातेहार :स्थानीय दुर्गाबाड़ी में मां दुर्गे की स्थापना की 15वाँ वर्षगांठ को लेकर गुरूवार को गाजेबाजे एवं भगवा ध्वज के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा दुर्गाबाड़ी प्रांगण से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक, रामपुर चौक होते हुए रामपुर नदी पहुंची, जहां आचार्य सर्वेश कुमार पाठक, आचार्य कुंदन पाण्डेय, संतोष तिवारी, दयानन्द शर्मा, अवधेश पाठक,रामाशीष पांडेय, ओंकार पाठक, मुरारी पाठक, श्रीकांत मिश्रा आदि पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया। यहां से कलशयात्रा पुनः डीपाटोली, पकरीमुहल्ला होते वापस दुर्गाबाड़ी पहुंची, जहां यज्ञ वेदी का परिक्रमा करने के उपरांत सभी कलशों को प्रतिष्ठापित किया गया। इसी के साथ ही सतचण्डी महायज्ञ प्रारंभ हो गया । कलशयात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया। मुख्य यजमान के रूप में सत्येंद्र प्रसाद सपत्नी शामिल हुए। वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू महासभा की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महुआडांड एसडीपीओ हिमांशु चन्द्र मांझी, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो. इफ्तेखार अहमद, प्रखंड उपप्रमुख अभय मिंज, रामनरेश ठाकुर, अजीत पाल कुजूर आदि मौजूद थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भानू प्रसाद, शंभु प्रसाद, सुरज प्रसाद, बृजमोहन जायसवाल, मनोज गुप्ता, राजन प्रसाद, प्रशांत सिंह, राकेश कुमार, बैजनाथ प्रसाद, संदीप कुमार गुप्ता, रमेश जायसवाल, मनोज जायसवाल (किराना), सुनील कुमार जायसवाल, भोला प्रसाद, अजय उरांव, मनु सोनी, सिम्पल कुमार, संदीप कुमार आदि समेत हिन्दू महासभा कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...