जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत न्यू रानी कुदर रोड नंबर 2 में रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे सौरभ लाल के घर से तीन नशेड़ियों ने टीना चुराने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तीनों को चोरी का प्रयास करते हुए देखा। जिसके बाद लोगों ने एक आरोपी को धर दबोचा। जबकि दो आरोपी फरार होने में सफल रहे। इस दौरान पकड़ाए आरोपी की लोगों ने जमकर धुनाई भी की। साथ ही घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर सेंट मैरी स्कूल गोलचक्कर के पास खड़े बिस्टुपुर थाना की पीसीआर वैन संख्या 5 एएसआई चंद्र टुडू और चालक छोटेलाल पासवान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं पीसीआर संख्या 5 में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचने के बाद इसकी सूचना कदमा थाने को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने चली आई। गिरफ्तार आरोपी सोनू अंसारी कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 नदी किनारे कारगिल के रहने वाला है। जबकि उसके फरार साथी विक्की अंसारी और साहिल अंसारी भी वहीं के रहने वाले हैं। मामले में सौरभ लाल ने बताया कि रविवार की दोपहर तीनों मिलकर उनके घर के बगल से टीना की चोरी कर रहे थे। आवाज आने पर जब उन्होंने झांक कर देखा तो तीनों टीना चोरी कर भागने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच शोर-गुल सुनकर स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर एक चोर को पकड़ लिया।
जबकि दो भाग गए। खदेड़ने के दौरान तीनों आरोपियों ने लोगों पर पत्थर भी चलाए। पकड़ाया चोर सोनू अंसारी नशे में था। इस दौरान उसने लोगों से कहा कि उसे पकड़कर उन्होंने अच्छा नहीं किया है और रात में उसके साथी आकर इलाके में गोली चलाएंगे। जब तक पुलिस एक आरोपी को लेकर थाने पहुंची। उसके थोड़ी ही देर बाद लोगों ने अपने स्तर से एक और आरोपी को खोजकर पकड़ा और उसकी भी धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले को लेकर भुक्तभोगी सौरभ लाल ने थाने में लिखित शिकायत भी की है। फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।