जमशेदपुर : टिनप्लेट वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन द्वारा शुक्रवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 81 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान आईएसडब्ल्यूपी प्रबंधन निदेशक अभिजीत अविनाश नानवटी और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन भी किया। बताते चलें कि आगामी 14 जनवरी को यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उससे पूर्व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईएसडब्ल्यूपी के सीएमओ डॉ आभा सिंह, डॉ अविनव के साथ साथ अस्पताल के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर प्रबंधन के वाइस प्रेसिडेंट जेके सिंह, उमानाथ मिश्रा व विजयंत कुमार, जीएम चितरंजन ठाकुर, राकेश शर्मा, शिल्पी शिवांगी, पी. अनिता, नासीर अहमद, अवतार सिंह, यूनियन से महामंत्री पंकज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह, उपाध्यक्ष दानी शंकर तिवारी, संयुक्त महामंत्री मनजीत सिंह, सहसचिव अन्वर हुसैन, मनजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सदस्य सतीश, चंदन, भास्कर राय, अर्जुन ठाकुर, परमिंदर सिंह, मनोज कुमार सिंह, जेम्को यूनियन के अमित सरकार, मनजीत सिंह, मनोज कुमार, टाटा पावर के पिंटू कुमार, टीजीएस यूनियन के शिवलखन सिंह, दिनेश, नोकोवो यूनियन के संजीव श्रीवास्तव, विनय त्रिवेदी, टीआरएफ यूनियन के हीरा मानिक, अंजनी पांडेय, टीएसपीडीएल के अमन कुमार, सच्चिदानंद, अवनीश, त्रिदेव, संजीव, दमन सिंह और संजय झा समेत कई अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...