साहिल ने चुनौतियों को पार कर लहराया परचम, 81 प्रतिशत अंकों से हुआ उत्तीर्ण, परिवार में हर्ष का माहौल

जमशेदपुर : अगर दिल में जस्बा और जूनून हो तो तमाम चुनौतियों को पार कर हम सफलता हासिल कर ली लेते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कदमा बाजार कोयला टाल नंबर 1 निवासी साहिल नारायण मिश्रा ने। सोमवार को सीबीएसई का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें साहिल 81.2 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुआ। उसके परिणाम से परिजनों और परिचितों में हर्ष का माहौल है। साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। वहीं आगे वह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी करना चाहता है। साहिल के पिता सरजू नारायण मिश्रा घर पर ही पूजा की दुकान चलाते हैं और जिससे वे पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उसकी मां वंदना देवी गृहणी है। जबकि बड़ी बहन श्यामली मिश्रा ने खुद की पढ़ाई जारी रखते हुए साहिल की पढ़ाई में काफी मदद भी की। बताते चलें कि वर्ष 2015 से ही उसके पिता सरजू नारायण मिश्रा का स्थानीय बिल्डर के साथ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस दौरान बिल्डर के कारण उनके घर की बिजली और पानी का कनेक्शन भी कट गया। साथ ही बिल्डर ने दबंगई दिखाते हुए घर का शौचालय भी तोड़ दिया। जिसके कारण पूरे परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पूरे परिवार को बाहरी पानी और शौचालय पर ही आश्रित रहना पड़ रहा है। जहां तक साहिल की बात करें तो वह पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता के काम में भी हाथ बंटाता है। जबकि बिना बिजली के उसने घंटों दिन और रात पढ़ाई कर 81 प्रतिशत अंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। साहिल ने कदमा स्थित बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल से 10 वीं की परीक्षा दी थी।

Related posts