पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सदर प्रखंड के सितेशनगर गांव का मामला प्रकाश में आया है, कालाबाजारी के शक पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के निकट चावल लदे एक ट्रैक्टर को कुछ स्थानीय लोगों ने रोका। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर चावल समेत ट्रैक्टर को थाना लाया। चर्चा है कि ट्रैक्टर में लोड चावल सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सितेशनगर का है, जो कालाबाजारी के लिए चांदपुर की ओर ले जाया जा रहा था। हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। इधर पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर चावल लदे ट्रैक्टर जेएच 16 एच 0291 को शनिवार दोपहर को चांदपुर गांव से लाया गया। कुछ लोगों का दावा है कि यह चावल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतेशनगर का है। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। उनके द्वारा जांच के बाद ही आगे की कारवाई किया जाएगा।
इधर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमिता मरांडी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यह चावल किस स्कूल का है और कहां लेकर जा रहा था इसकी जांच पड़ताल किया जा रहा है साथ ही स्कूल का स्टॉक चावल से भी मिलन कर रहे हैं। चावल का पैकेट लेवल चेंज किया हुआ है। उन्होंने कहा यह जांच का विषय है। टीम गठित कर जब्त किए गए चावल की जांच विभाग द्वारा किया जाएगा। अगर यह चावल स्कूल से संबंधित पाया गया तो स्कूल के शिक्षक व प्रबंधन समिति के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगी।