जमशेदपुर : भारतीय रेलवे की ट्रेनों में अवैध रूप से हॉकरों का चढ़ना जारी है और यह सब कुछ आरपीएफ व वाणिज्य विभाग की मिलीभगत से होता है। जबकि रेल बोर्ड का आदेश है कि अगर ऐसा कोई दिखा तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे। वहीं ट्रेनों में जारी इस अवैध गोरखधंधे का खेल एक यात्री ने उजागर किया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। यह दृश्य गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20104 का है। जहां थर्ड एसी में सफर कर रहे एक यात्री ने खराब खाना देने के साथ साथ यह भी साफ कर दिया कि रेल नीर के बजाय लोकल ब्रांड के पानी पेंट्रीकार के कर्मचारी बेच रहे हैं। जबकि पेंट्री में रेल नीर पानी का स्टॉक भरा पड़ा है। इसके अलावा विडियो में खुलेआम हॉकर एससी कोच में गुटखा बेचते हुए भी दिखाई पड़ रहा है। जिसपर यात्री द्वारा इसका विरोध करने पर पेंट्रीकार का मैनेजर यात्री के सामने गिड़गिड़ा रहा है। साथ ही अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आंसू भी बहा रहा है। मगर अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या रेल प्रशासन मामले में कारवाई करती है। वहीं इस सिलसिले को रोकने के लिए कोई कदम उठाती है। या फिर पूरी व्यवस्था यूं ही बरकरार रहेगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...