सीएम चंपई सोरेन के नाम वेल्लोर में इलाज कराने जा रहे सैकड़ो झारखंडियों का पैगाम 

 

हाई स्पीड के साथ स्टॉपेज कम स्टेशनो पर रुकने वाली ट्रेन को चलाने की जरूरत

 

धनबाद: झारखंड राज्य से बड़े पैमाने पर तमिलनाडु राज्य के भेल्लोर में स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सी एस सी) वेल्लोर में इलाज के लिए लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन विडंबना यह है कि धनबाद से ट्रेन खुलने के बाद काटपाड़ी स्टेशन पहुंचने में 38 घंटे का समय लग जा रहा है , जिसे कई इमरजेंसी पेशेंट को ट्रेन में ही मौत हो जा रहा है.

झारखंड के टाटानगर, हटिया और धनबाद से सीधी ट्रेन वेल्लोर जाने के लिए उपलब्ध है, लेकिन भीड़ इतनी है कि वेटिंग के इंतजार में कई मरीज घर में ही दम तोड़ने पर विवश दिख रहे हैं, कोरोना काल में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सीएमसी (वेल्लोर) में इलाज कराने गए को झारखंड से तीन ट्रेन मुफ्त में भेज कर रोगियों को वापस झारखंड लाने का काम किया था ,जिसे आज भी लोग भुला नहीं पा रहे हैं ।

Related posts