– डीसी और डीडीसी ने दिखाई हरी झंडी, दी शुभकामनाएं
जमशेदपुर : एमआईडीएच राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत राज्य के बाहर पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडो के 50 कृषकों को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी रायपुर छतीसगढ़ बस से रवाना किया गया। इस अवसर पर डीसी अनन्य मित्तल और डीडीसी मनीष कुमार ने समाहरणालय में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही किसानों को यात्रा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुभकामनाएं भी दी। मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी भी मौजूद रहीं। इस प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण के दौरान कृषको को टिशु कल्चर बनाना लैब, वीएनआर अमरूद बगान, प्रगतिशील कृषकों के खेत का भ्रमण कराया जाएगा। इसी तरह जैविक खेती, उच्च मूल्य वाली फसलों, सजावटी फसलों, प्रसंस्करण समेत अन्य विषयों पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मौके पर डीसी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में काफी संभावनाएं है। जिले के पटमदा और बोड़ाम प्रखंड जहां सब्जी उत्पादन में अग्रणी हैं, वहीं चाकुलिया और बहरागोड़ा का क्षेत्र चावल उत्पादन के लिए जाना जाता है। गेंदा फूल की खेती में भी कुछ प्रखंड अच्छा कर रहे हैं। जरूरत है कि बाजार की मांग के अनुरूप अन्य सभी प्रखंडों के किसानों को भी उच्च मूल्य वाली फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया जाए। जिससे स्वरोजगार के साधन बढ़ेंगे। साथ ही किसानों के आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम में जिले के किसानों को कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक की जानकारी के साथ-साथ जैविक खेती के अलावा अन्य वैज्ञानिक पद्धित से खेती किसानी की जानकारी मिलेगी। वहीं प्रशिक्षण पाने वाले किसान अन्य किसानों को भी प्रशिक्षित कर सकेंगे और जो इस जिले के सभी किसानों के लिए काफी लाभदायक भी होगा।