मतदान दल के कर्मियों का पार्टी मिलान एवं दलवार प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर मतदान दल के कर्मियों का पार्टी मिलान एवं दलवार प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण केन्द्र मध्य विद्यालय धनुषपुजा, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं केकेएम कॉलेज में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसमें लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 297, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 475 एवं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 337 मतदान दल को विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया। एक मतदान दल में पीठासीन पदाधिकारी समेत कुल चार सदस्यीय दल पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी होती है। चुनाव से जुड़ी हर तरह की जानकारी कर्मियों को दी गई। पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3 के कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई। वहीं ईवीएम कनेक्शन, सीयू को सील करने, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग लगाने, मॉक पोल कराने एवं एड्रेस टैग को सही से लगाने के साथ ही विभिन्न तरह के प्रपत्रों को सही सही भरने की जानकारी दी गई।वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग सह जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य में लगे सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। चुनाव कार्य में लगे महिला मतदान कर्मियों को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related posts