जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंगलवार पोस्टल बैलेट काउंटिंग एवं ईवीएम काउंटिंग स्टाफ का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पोस्टल बैलेट की काउंटिंग एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ईवीएम काउंटिंग से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जहां परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना का काम अत्यंत जिम्मेदारी भरा और संवेदनशील प्रकृति का होता है। इसलिए सभी लोग अपनी शंकाओं को दूर करते हुए अपनी बेहतर कार्यक्षमता के साथ बिना किसी त्रुटि के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। वहीं प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों, प्रारूपों तथा रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत भी कराया गया। साथ ही ट्रेनर द्वारा निर्देशित किया गया कि मतगणना वाले दिन सभी मतगणना कर्मी सुबह 5 बजे कॉपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। मतगणना हॉल में खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मियों की शंकाओं का समाधान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने किया।
Related posts
-
संसद रत्न से तीसरी बार नवाजे जाएंगे सांसद विद्युत वरण महतो
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जताया हर्ष कहा कार्यकर्ताओं और लौहनगरीवासियों के... -
विधायक के नेतृत्व में निकली विशाल सिंदूर यात्रा, सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल
जरूरत पड़ने पर देश की महिलाएं भी मातृभूमि की रक्षा के लिए हथियार उठाने को... -
झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी की बैठक सम्पन्न, संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला स्थित इम्पेरियल रिसोर्ट में रविवार झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी...