मेदिनीनगर: कजरी स्थित संत मरियम विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशन में भारत स्काउट और गाइड के द्वारा स्काउट/ गाइड प्रथम व द्वितीय सोपान का चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श ने अपने संबोधन से शिविर का आगाज किया। तत्पश्चात इस शिविर का मुख्य जिला प्रशिक्षक सोनू कुमार पांडे ने अपना प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया। उक्त मौके पर श्री कुमार आदर्श ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को जीवन कौशल, साहसिक गतिविधियां और सामूहिकता की भावना से परिचित कराना है, जिससे वे बेहतर नागरिक बन सकें। इस शिविर का आयोजन बच्चों को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से किया गया है। हमारे बच्चे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार हों और इस शिविर के माध्यम से उन्हें यही शिक्षा दी जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि यह शिविर बच्चों के लिए न केवल एक शैक्षिक अवसर है, बल्कि उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक शानदार मंच भी है। इस शिविर में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया साथ ही इस दौरान कई अन्य शिक्षक भी मौजूद रहें।