झरिया गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया विधायक संजीव सरदार का आभार

 

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत भटीन पंचायत झरिया गांव स्थित टोला लिपो में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को बिजली की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा था। जिसपर विधायक संजीव सरदार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने का निर्देश दिया। उनके दिशा-निर्देश पर उनके छोटे भाई भरत सरदार की देखरेख में सोमवार नए ट्रांसफार्मर का स्थापना कार्य संपन्न हुआ। जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इसके लिए सभी ने विधायक संजीव सरदार तथा भरत सरदार का आभार भी व्यक्त किया। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि बिजली व्यवस्था बहाल होने से अब बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्य और खेती-किसानी के उपकरणों का संचालन भी सुचारु रूप से हो पाएगा। इस पहल से क्षेत्रवासियों में एक बार फिर जनप्रतिनिधियों के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।

Related posts

Leave a Comment