अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टीआरएफ ने 20 रोगियों को लिया गोद, 20 पैकेट आहार किया वितरित

 

जमशेदपुर : टीआरएफ ने प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत अभियान में सरकार के साथ सहयोग करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले से 20 रोगियों को गोद लिया और उनके उपचार के दौरान पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टीबी (तपेदिक) के मरीज हैं। साथ ही इससे पीड़ित लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। टीबी आमतौर पर समाज के सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से उत्पादक आयु वर्ग को प्रभावित करता है। जिसके परिणामस्वरूप काम के दिनों में काफी कमी आती है और टीबी के मरीज गरीबी के भंवर में और भी ज्यादा धंस जाते हैं। वहीं टीआरएफ को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से कम से कम 5 क्षय रोगियों को उनके उपचार के दौरान गोद लेने का अनुरोध प्राप्त हुआ। हमने तुरंत इस मुद्दे के महत्व को समझा और प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत अभियान में सरकार के साथ सहयोग करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले से 20 रोगियों को गोद लिया और उनके उपचार के दौरान पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और कर्मचारी स्वैच्छिकता गतिविधियों के तहत टीआरएफ ने साकची स्थित जिला क्षय रोग केंद्र में 20 पोषण आहार पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर कंपनी की महिला कर्मचारी समेत वरिष्ठ अधिकारी कौशिक दत्ता प्रमुख-कॉर्पोरेट सेवाएं और संचार एवं सिविल सर्जन कार्यालय के स्थानीय स्वास्थ्य और कल्याण अधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की स्थानीय जिला प्राधिकरण और स्थानीय स्वास्थ्य एवं कल्याण अधिकारियों ने खूब सराहना की।

Related posts

Leave a Comment