टंडवा: मगध-संघमित्रा क्षेत्र की सीसीएल की अपराजिता महिला समिति की अध्यक्ष बिभा नाथ ने मगध से प्रभावित गांव के 8 दिव्यांगो के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण किया। मगध-संघमित्रा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय बचरा मे मंगलवार को आयोजित शिविर में सी.एस.आर. के तहत् ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर अपराजिता महिला समिति की सदस्य ममता सत्यनारायण सदाला, हसबुन निशा, अंजू सिंह, आशा पटेल, निशा सिन्हा भी उपस्थित थीं। जिन दिव्यांगो को इसका लाभ मिला उसमें राहम गांव के अक्षय कुमार पांडे, मानस कुमार पांडे, परदेसी उरांव, रमा भुईया, मीना प्रवीण, ओझा टोला के रामबृक्ष साव , चमातु गांव के बंधन गंझु , देवलगडा गांव के मनीष उराव का नाम शामिल है।
मगध में अपराजिता समिति ने आठ दिव्यांगो के बीच बांटे ट्राइ साइकिल
