खनन विभाग ने अभियान चलाकर बालू लदे चार ट्रक को किया जब्त, मामला दर्ज

 

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए जिला खनन विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहरागोड़ा थाना अंतर्गत ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 29 सी – 2836, डब्ल्यूबी 33 एफ – 1307, डब्ल्यूबी 33 एफ – 1379 एवं बिरसानगर थाना अंतर्गत ट्रक संख्या जेएच 05 सीजे – 6648 को जप्त किया गया। सभी वाहनों पर बालू लदा हुआ था और बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पाये गए। वहीं जब्त करने के बाद वाहनों को बहरागोड़ा एवं बिरसानगर थाना के सुपुर्द करते हुए मामला भी दर्ज किया गया है।

Related posts