बिस्टुपुर तुलसी भवन में महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव 11 सितम्बर को

 

जमशेदपुर: बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन एसी हॉल में कुलदेवी महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव आगामी 11 सितंबर को आयोजित होगा। जिसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला समेत कोलकाता और रांची से भी श्रद्धालु शामिल होगें। इस धार्मिक उत्सव का मुख्य आकर्षण माता रानी की दिव्य ज्योत, भव्य दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद, चुनरी उत्सव, पुष्प और इत्र की वर्षा होगा। इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाने के लिए श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल की एक बैठक रविवार गजानंद भालोटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि महासर धाम के संजय गुरुजी के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना होगी। पंडित रामजी पारिख पूजा में सहयोग करेंगे। बैठक का संचालन करते हुए दीपक भालोटिया ने बताया कि आमंत्रित कलाकार प्रयागराज से जूली सिंह समेत स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी एवं लिप्पु शर्मा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। साथ ही कोलकाता के कारीगरों द्वारा माता का भव्य दरबार भी सजाया जाएगा। उन्होंने कुलदेवी (गढ़ी) महासर माता के सभी भक्तों से उत्सव में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित भी किया हैं। वहीं उत्सव को सफल बनाने की तैयारी में सभी लगे हुए हैं। बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप मित्तल, प्रमोद भालोटिया, अजय भालोटिया, टोनी भालोटिया, संगीता मित्तल, नैना, मंजु, कविता मित्तल, बलराम अग्रवाल, अनंत मोहानका, राजेश पंसारी, अमित खेड़िया, पप्पू अग्रवाल, विजय भालोटिया, भरतेश शर्मा, गणेश भालोटिया समेत अन्य भी मौजूद थे। महासर माता के भक्त उत्सव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये 9110104248 एवं 9234613101 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment