एनके एरिया डकरा में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन का दो दिवसीय रीजनल सम्मेलन सम्पन्न

ख़लारी: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन का दो दिवसीय रीजनल सम्मेलन शनिवार को वीआईपी क्लब डकरा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में कोयला कर्मचारियों के लिए बहुत ही संकट भरा है जैसे कोयला खदान का निजी कारण करना, शेयर बेचने , साथ ही कोल इंडिया का
64 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री के द्वारा छीन लिया गया है कोयला मजदूरों की संख्या घट रही है सब आउटसोर्सिंग में काम हो रहा है आउटसोर्सिंग में कार्य करने वाले मजदूरों का भी वेतन तय किया गया है लेकिन वह वेतन दिया नहीं जा रहा है।

साथ अन्य कई मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए मजदूरों को एकजुट रहने की बात कही। वही सम्मेलन समारोह के अंतिम दिन बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के रिजनल कामेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें मुख्य संरक्षक के रूप में मिथिलेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रतिया गंझू , अध्यक्ष बंसत कुमार, उपाध्यक्ष जंग बहादुर राम,गौतम बनर्जी, सचिव धनेश्वर तुरी , संयुक्त सचिव अर्जून सिंह, सह सचिव श्याम सिंह, संजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष के रूप में इरफान खान को बनाया गया। वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में केशव यादव,उतम कुमार, संजीवन सिंह , अरुण तिर्की,फरहारी महतो, अमित कुमार, सहदेव उरांव, शम्भु कुमार का चयन किया गया।

इस सम्मेलन को सफल बनाने में रतिया गंझू, संजय कुमार,जंगबहादुर राम, इरफान खान ,बसंत कुमार,मिथलेश पासवान, धनेष्वर गिरी, एनके एरिया अध्यक्ष इरफान खान, रविन्द्र पासवान, दशरथ सिंह, इंदर सिंह, मिथलेश पासवान, शंभू कुमार, सीएस वर्मा, फरहरी महतो, प्रयाग महतो, संजीव सिंह, रोशन मुंडा, गौतम बनर्जी, सियाराम साह, गिरधारी बेदिया, दिनेष्वर गंझू, राम भुवन राम, सुखदेव राम, बालेष्वर, बरतू उरांव, शंकर राजवार, बीएन सिंह, श्याम कुमार सिंह, अमित कुमार, सिकंदर कुमार, बिनोद गंझू, अभय सिंह, रबिंद्र कुमार महतो, बीरू कुमार, भोला गंझू, देवनाथ करमाली, सहदेव महतो, सहदेव उराव, राजेश कुमार, वकील महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts