कदमा आंध्रा एसोसिएशन में दो दिवसीय जयलक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव का हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर : कदमा स्थित आंध्रा एसोसिएशन सभागार में शनिवार दो दिवसीय जयालक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव के 24 वें अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और बाध्य यंत्र प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार विद्युत विभाग सदस्य चन्द्र देव कुमार, मुख्य संरक्षक विनीता शाह, एडीएल सोसाइटी के सचिव एम नागेश राव और धनबाद की निर्णायीका धनबाद मिताली मुखर्जी उपस्थित रहीं। इस दौरान सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। आज के नृत्य कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने हिस्सा लिया। यह महोत्सव 9 से 11 दिसंबर तक चलेगा। साथ ही यह कार्यक्रम आंध्रा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। वहीं कार्यक्रम में ट्रस्टी, अभिनेता, लेखक सह निर्देशक ए बापू राव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जबकि मंच का संचालन रश्मि, सुमति और रुचिका ने किया।

Related posts