संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव मध्य पंचायत के दर्जनो मजदूर मजदूरी करने के लिए आज शाम को पुणे के लिए रवाना हो गए. इन मजदूरों का कहना है कि बड़कागांव में नियमित रूप से रोजगार नहीं मिलता है. छीट पुट रोजगार मिलता भी है, तो मजदूरी उचित नहीं मिलती है. कम पैसे में यहां काम करना पड़ता है. इस कारण पैसे की बचत नहीं हो पाती है. महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करने के लिए मुख्य रूप से विजय कुमार भुइयां, दीपक कुमार भुइयां, रोहित कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, मनीष कुमार, कैलाश कुमार, छोटी कुमार, अरुण कुमार समेत अन्य मजदूर रवाना हो गए. इन मजदूरों को विदा करने के लिए उनके घर परिवार के लोग काली मंदिर के पास जाकर विदा किया. एवं पूजा अर्चना किया ताकि उन्हें नियमित रूप से कम मिल सके. मजदूर विजय कुमार, दीपक कुमार और कैलाश कुमार ने बताया कि बड़कागांव में स्थाई रूप से रोजगार नहीं मिल पाता है. आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाती है. ये सभी मजदूर एक बोलेरो से रांची के हटिया रेलवे स्टेशन तक जाएंगे. वहां से ट्रेन के माध्यम से पुणे जाएंगे.