जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत उलियान मेन रोड दुर्गाबाड़ी के पास शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने अज्ञात शव को देखा। वहीं देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद इसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने आस-पास के लोगों से शव की पहचान भी कार्रवाई। मगर किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। मृतक को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह चुनने वाला है। शव के पास सामान भी पड़े हुए थे। संभवतः ठंड लगने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
अज्ञात शव बरामद, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हेतु
