मेदिनीनगर: पलामू रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी ग्राम में दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। हजरत मकसुम सैयद लतीफ शाहदाता रहमतुल्लाह के मजार पर 15 वां उर्स के मौके पर कव्वाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौड़िया रामनवमी पूजा समिति के जेनरल अध्यक्ष टाईगर कुमार चंद्रवंशी ने फीता काटकर कव्वाली का उदघाटन किया। इसके पूर्व टाईगर कुमार ने मजार शरीफ पर चादर चादरपोशी किया। कव्वाली में अरशद कामली व उजमा नाज के बीच मुकाबला हुआ। दोनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शहीदी से लेकर बेहतर कव्वाली प्रस्तुत किया। इसके पूर्व कव्वाली कमिटी ने अतिथियों व गणमान्य लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन फतेह अहमद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाइगर कुमार ने कहा कि बाबा के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है। यहां पर लोगों द्वारा मांगें गये हर मन्नत पूरा होता है। कार्यक्रम का उद्देश सभी जाति, धर्म व समुदाय के लोगों के बीच भाईचारा को बढ़ाना है। जिप सदस्य फैजायल अंसारी ने कहा कि कव्वाली कार्यक्रम से कलाकारों की प्रतिभा निखरती है। वहीं क्षेत्र के लोगों में आपसी प्रेम सदभाव व भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कव्वाल कमिटी के लोगों कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर बीस सूत्री सदस्य प्रेम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सदर प्रखंड समेत पूरे जिले में हिंदू मुस्लिम की एकता व भाईचारा एक मिसाल है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि हृदया सिंह, बीस सूत्री सदस्य प्रेम प्रकाश ठाकुर, सदर एकराम अंसारी, जिला परिषद सदस्य फैजायल अंसारी, रहमुदीन अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदर अर्जुन सिंह, समाजसेवी उपाध्या सिंह, अबुल अंसारी, संतोष प्रसाद साव, मुन्ना अंसारी, विनोद चौधरी, ग्यासुदीन अंसारी, कलाम अंसारी, आबीद अंसारी, सैयद अंसारी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे। मौके पर कई लोगों ने मजार पर जाकर चादरपोशी कर सुख समृद्धि व शांति की मुराद मांगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...