हजारीबाग: आज पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड हजारीबाग जिला इकाई द्वारा 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिको को शहीद स्मारक (सर्किट हाउस) हजारीबाग में संगठन के सदस्यो ने उपस्थित होकर शहीद जवानों को फूल मालाओं से श्रद्धांजलि दिया गया साथ ही उनके बलिदानों को याद किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित 1971 के योद्धा ह. कैप्टन अखौरी गोविंद सहाय को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि आज विजय दिवस हम लोग मना रहे हैं इसके लिए हजारों जवानों ने सर्वोच्च बलिदान देकर देश की हिफाजत की और आज ही के दिन पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक भारतीय सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण किया था, इसी वजह से आज हम लोगों को विजय दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है इसलिए उन सभी जवानों को कभी नहीं भूलना चाहिए, उनकी अमर गाथा को हमेशा याद कर नमन करने की जरूरत है। साथ ही 1971 के योद्धा ह. कैप्टन अखौरी गोविंद सहाय “रिटायर्ड” उस पल को याद करते हुए भावुक हुए और उन सभी साथियों को याद कर नमन किया जिनके साथ वे युद्ध में कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग जिला अध्यक्ष महेन्द्र गोप, सचिव कमल किशोर, मिडिया प्रभारी अजय प्रसाद, संगठन मंत्री अवध कुमार भारती, पूर्व हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष रितेश सिंह, सचिव अजीत सिंह, सदस्य शिवनंदन कुमार, अवध प्रसाद, नीरज ओझा, केशव प्रसाद मेहता, अशोक राणा जी समेत कई पूर्व सैनिक शामिल थे।