जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तीन दिवसीय फर्स्ट इंटर कंपनी वॉलीबॉल का हुआ शुभारंभ 

 

जमशेदपुर : फर्स्ट इंटर कम्पनी वॉलीबॉल का आयोजन 28 से 30 नवम्बर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जा रही है। वहीं गुरुवार पहले दिन मुकुल विनायक चौधरी चीफ स्पोर्ट्स एवं संजय कुमार सिंह वाइस प्रेसिडेंट टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा इसका शुभारंभ किया गया। आज पहले मैच में टाटा स्टील की टीम ने टाइटन होसुर बंगलौर की टीम को दो सेटो में हराया। स्कोर 25/13 और 25/10 रहा। वहीं दूसरे मैच में टाटा मोटर्स जमशेदपुर की टीम और टाटा स्टील गम्हरिया के बीच खेला गया। जिसमें टाटा स्टील गम्हरिया टीम 2/1 से जीती। स्कोर इस प्रकार 25/19,19/25,15/08 था। वहीं तीसरे मैच में टाटा मोटर्स पुणे की टीम ने टाटा स्टील जुस्को की टीम को 2/ सेट में हराया। जिसका स्कोर 2/18,25/13 रहा। साथ ही आज खेले गए लीग के लास्ट मैच में टाटा स्टील की टीम ने टाटा स्टील गम्हरिया की टीम को 2/0 से हराया और स्कोर 25/15,25/17 रहा। मैच का संचालन संजय कुमार, संजय ठाकुर, हरे राम, जे अरुण मूर्ति, अमरीक सिंह, अरशद अली, राजेश्वर गुप्ता और अनंतो संतरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर टाटा स्पोर्ट्स क्लब के सुरेंद्र कुमार, विजय चौधरी, विभाष शुक्ला, पूनम सिंह, रेणु भदौरिया, नीलम, संजय मिश्रा, टी बासुदेव राव मौजूद थे। मंच का संचालन फिरोज खान द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल सात टीम भाग ले रही है और फाइनल मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा।

Related posts