डीसी के निर्देश पर मानगो नगर निगम में चला मतदाता जागरूकता अभियान 

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल और अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के निर्देश पर पूरे मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे नगर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया गया। साथ ही मोहल्ले के एक-एक घर में पहुंचकर नाॅक करते हुए वोट देने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वहीं मोहल्ले वासियों एवं जवाहर नगर क्षेत्र में संचालित डेनुलम योजना से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को शपथ भी दिलाया गया। इसी तरह 200 से अधिक स्टीकर सभी के मोबाइल में चिपकाकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं जवाहर नगर मोहल्ले में रंगोली बनाकर चुनाव का पर्व देश का गर्व उद्धृत करते हुए मिट्टी का दीया जलाकर उससे प्रकाशमय कर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी भी दी गई। मौके पर सीएमएम, सीओ नंदी पूर्ति, ललिता, सीआरपी तनू, गायत्री और महिला समिति के सदस्य एवं आस-पास के लोग मौजूद थे।

Related posts