बड़कागांव प्रखंड में 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ

संजय सागर

बड़कागांव: हजारीबाग लोकसभा चुनाव के दौरान बड़कागांव प्रखंड के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 127 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो हुआ. लगभग 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ.सुबह 6:00 बजे से ही मतदाता मतदान केंदों में पहुंचकर वोट देने के लिए कतार में लगना शुरू कर दिए थे. शुरुआती दौर में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा. लेकिन बीच में शिथिलता आ गई थी. बावजूद शाम होते-होते मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान बढ़ती चली गई जिसके कारण चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य को पीछा करते हुए लगभग 66.25 प्रतिशत मतदान करने में सफल हुआ.

 

कई मतदान केंद्र में बिसंगतिया देखी गई

___________________

 

हालांकि मतदाता सूची में कई विसंगति भी मतदान केंद्रों पर देखने को मिला. कई मतदाता अपना नाम कई मतदान केंद्रों के मतदाता सूची में ढूंढते थक रहे थे.इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी बालेश्वर राम एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि कई चरणों में मतदाता सूची को सजाने के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण एवं समय-समय पर निगरानी की जा रही थी.लेकिन मतदाता सूची में विसंगति का कारण ऑनलाइन आवेदन करने के समय बूथ संख्या दर्ज नहीं होने के कारण उस गांव के कई अन्य बूथों में दर्ज किया गया होगा. ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड में कुल 1,10,144 मतदाताओं के लिए 127 बूथ बनाए गए थे, जिसमें 56,642 पुरुष तथा 53,502 महिला मतदाता थे. प्रखंड के 7 क्लस्टर में बड़ी संख्या में पुलिस कैंप के माध्यम से बूथों की सुरक्षा व्यवस्था निगरानी की जा रही थी. चुनाव आयोग द्वारा इस वर्ष के चुनाव में मतदान कर्मियों को सीधे बूथ पर ही ठहरने की निर्देशन जारी था जिसके कारण चुनाव के पूर्व संध्या पर ही सभी बूथों पर मतदान कर्मी पहुंच गए थे.स्थानीय प्रशासन के द्वारा न्यूनतम सुविधा मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए उपलब्ध करना सुनिश्चित था. धूप एवं गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छायादार करना अनिवार्य था .बावजूद चिलचिलाती धूप एवं उमस की गर्मी में मतदाता घंटों कतार में अपनी बारी का इंतजार करते परेशान दिखे. वृद्ध, दिव्यांग एवं नए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर ले जाने की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी.बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अलग से गश्ती दल द्वारा बूथों पर गस्ती करते रहे.

Related posts