शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के लिए एबीवीपी का सघन मतदाता जागरूकता अभियान

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। परिषद के सदस्य इसके लिए नुक्कड़ नाटक एवं जनसंपर्क कर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं में मतदान के लिए जोश भरने का काम कर रहे हैं। इस क्रम में ऑक्सफोर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान एवं सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको के मध्य अभाविप के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सभी को को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा, बुजुर्ग, महिला एवं किसान की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए परिषद डोर टू डोर कैंपेन चला कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिले भर में 600 बैठकों के लक्ष्य के साथ प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में बैठके एवं सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरण अभियान चलाया जा रहा है। परिषद के अभियान में गांव एवं नगर के युवा भी उत्सुकता के साथ जुड़ते चले जा रहे हैं। मत का प्रयोग जरूर करें इसके लिए मतदाताओं से आग्रह भी कर रहे हैं। कैंपेन के दौरान मतदाताओं को बताया जा रहा है कि अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। लोकतंत्र की मतबूती के लिए यह आवश्यक है। वैसे नेता को चुनें जो सही मायने में देश और जनहित के लिए कुछ अच्छा सोचता हो।उन्होंने कहा कि इस बार के आम चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हो इसके लिए हम सभी अभाविप कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाकर लोगों को उनके मत के अहमियत को बता रहे हैं। नगर मंत्री हर्ष भगत ने बताया कि इस क्रम में हम नुक्कड़ सभा, नुक्कड़ नाटक, संबंधित पर्ची का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाएंगे।वैसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है और मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा वैसे युवाओं का पंजीयन भी करवाया जा रहा है।मौके पर विशाल यादव, अभिजित आनंद, पप्पू कुमार, पिंकू ,बिट्टू दान ,संजीत कुमार, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

Related posts