सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान

 

लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास

जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस के पक्ष में अब चुनाव प्रचार की कमान पत्नी सरस्वती सहिस और बेटे सत्यजीत सहिस ने अपने कंधे पर संभाल ली है। जिसके तहत शुक्रवार जगह जगह प्रचार कर आजसू को जिताने की अपील भी कर रहे हैं। रोजाना पत्नी बेटे के साथ मिलकर 10 घंटे मेहनत भी कर रही है। जिससे ग्रामीणों में खासा उत्साह का माहौल है। इस दौरान पत्नी ने बताया कि उनके पति द्वारा बोड़ाम और पटमदा क्षेत्र में जो विकास कार्य किया गया है, उन्हें जनता के बीच रखकर उनके द्वारा नई सोच और बोड़ाम पटमदा के अलावा पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास का सपना देखा है। उनके जीत के प्रति आश्वस्त है। क्योंकि विगत 5 वर्षों में वर्तमान विधायक ने लोगों की भावनाओ से खिलवाड़ किया है। महिलाओं की सुरक्षा और परिवार नियोजन के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं किया है। न ही छात्र व नौजवानों के रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाया है। मै इस मिट्टी में पली बढ़ी हूं और यहां के मूलभूत सुविधाओं से अवगत हूं। मैं यहां के मूल समस्याओं के साथ जूझ रहे आम जनमानस के साथ खड़ी रहूंगी। उनके साथ उनके पुत्र सत्यजीत सहिस ने रामचंद्र सेना बनाकर युवाओं की टोली के साथ लोगो से संवाद स्थापित कर जन जन तक अपने पिता और माता के विचारों से अवगत कराते हुए अपने पिता के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे है। साथ ही लोगों को बता रहे है कि पिता शिक्षा के प्रति कितने सजग और चिंतित है। लेकिन वर्तमान विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से दूर लोगों को गुमराह कर रहे है। उनकी नीयत जुगसलाई विधानसभा के मतदाताओं को जागरूक होने नहीं देना चाहते है। लेकिन वर्तमान समय में मतदाताओं में भी जिज्ञासा आई है और लोग रामचंद्र सहिस के हाथों में क्षेत्र का भविष्य संवारने का जिम्मा सौंपेंगी। मौके पर आरती महतो, वंदना महतो, रेणुका महतो, लक्ष्मी सहिस, कागजी महतो समेत काफी संख्या में युवा भी मौजूद थे।

Related posts