अपर नगर आयुक्त ने मतदाता पर्ची वितरण को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा द्वारा शुक्रवार वोटर स्लिप वितरण का निरीक्षण करने के दौरान घर-घर जाकर वोटर स्लिप वितरण करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कई बूथों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदान केंद्रों को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। इसी तरह ओल्ड पुरुलिया रोड और दाईगुटटू आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया। वहीं तय समय सीमा से पहले वोटर स्लिप वितरण की लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही वोटर स्लिप के वितरण के दौरान वोटर स्लिप प्राप्त करने वाले लोगों को मतदान दिवस के दिन 25 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करने का अपील भी किया गया। मौके पर कार्यालय कर्मी निर्मल कुमार और विनोद कुमार समेत बीएलओ भी मौजूद थे।

Related posts