बड़कागांव : बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में 22 दिसंबर को दो अलग-अलग मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के लिए लेवी वसूलने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कांड संख्या 99/ 24 के तहत जेल भेज दिया गया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को गिद्दी थाना में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था .आवेदन के अनुसार 25 नवंबर को समय 1:00 बजे लाल रंग के अपाची मोटरसाइकिल से दो अज्ञात अपराधी आए और श्यामसुंदर पांडेय को धमकाते हुए बोला गया कि काम बंद करो .ग्रुप से बात किए बिना काम चालू करोगे ,तो अंजाम बुरा होगा .और हथियार लहराते हुए भाग गए .इस संबंध में गिद्दी थाना कांड संख्या 99/ 24 धारा 308 ( 4 )308 (5 ) /61 ( 2 ) बी एन एस के तहत कांड अंकित किया गया . इस कांड का खुलासा करने के लिए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. टीम द्वारा उपलब्ध एवं पतरातू थाना के सहयोग से इस काम में शामिल विक्की राम, सुजीत कुमार गोस्वामी एवं अमोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा काबुल गया कि हजारीबाग जेल में बंद अमन श्रीवास्तव के द्वारा इस पूरी घटना का प्लानिंग किया गया था. तथा अमन श्रीवास्तव के लोगों के द्वारा ही इस घटना को कारित करने में लाल रंग का बाइक व हथियार उपलब्ध कराया गया था. विक्की राम और सुजीत कुमार गोस्वामी बाइक लेकर घटनास्थल में गए थे. तथा अमोद कुमार गुप्ता को रेकी करने के लिए रिवर साइड में रखा. क्योंकि घटना के बाद इसी रास्ते से भागना था. इस घटना के बदले अमन श्रीवास्तव के लोगों द्वारा इन लोगों को 25,000 रुपया देने की बात बोला गया था. घटना के दिन विक्की राम एवं सुजीत कुमार गोस्वामी द्वारा पहने हुए जैकेट को भी बरामद किया गया है. अब तक के अनुसंधान में इस काम का मुख्य कारण लेवी लेने को लेकर घटना का अंजाम करने का मामला प्रकाश में आया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सुजीत कुमार गोस्वामी पिता स्वर्गीय नंदलाल गोस्वामी सयाल के हाथीडाड़ी का रहने वाला है. विक्की राम पिता राजदेव राम सयाल के पीपल सेंटर का रहने वाला है .जबकि अमोद कुमार गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता जवाहर नगर भुरकुंडा का रहने वाला है. बरामद सामानों में घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है . छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ,गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुमार अश्विनी , हवलदार इंद्रदेव मोची शामिल थे.