कतरास: माडा का जलापूर्ति शुरू होते ही कतरास मछली पट्टी में एके बुक स्टॉल के सामने सड़क किनारे का मार्ग जल मग्न हो जाता है. जिससे आसपास के दुकानदारों, ग्राहकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माडा के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इस ध्यान नहीं दे रहे है. मामले में झामुमो नेता परवेज इकबाल ने कहा कि मछली पट्टी में माडा का पाईप फट गया है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. मछली पट्टी के दुकानदारों के साथ स्थानीय आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदार प्रदीप गुप्ता, मोनू साहनी, पवन मोदी, मो. बाबला, मो. महबूब ने माडा से फटे हुए फाईप को जल्द मरम्मति कराने की मांग की है.
मछली पट्टी में कई महिना से फटा है माडा का पाईप, पानी खुलते ही जल मग्न हो जाता है मार्ग
