गर्मी की दस्तक के साथ ही तिसरी में गहराया जल संकट

समस्त पश्चिमी छोर में है पेयजल की गंभीर समस्या- मुखिया

गिरिडीह:- गर्मी का मौसम शुरू होते ही तिसरी में जल संकट की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। यूं तो पंचायत में वर्ष भर पानी की किल्लत बनी रहती है लेकिन गर्मी के मौसम में स्थिति और भी अधिक भयावह हो जाती है। समस्त पश्चिमी छोर में इन दिनों जल संकट की स्थिति बनी हुई है।

 

उक्त बातें तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव ने कही। उक्त विषय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंचायत के जमुनियांटांड़, केवटाटांड़, चिलगिली, अभ्रखा, पंदनाटांड़, जीनाडीह आदि गांवों में जल स्तर काफी कम होने के कारण इन दिनों पानी की घोर कमी और किल्लत देखी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि यहां सालों भर पानी को लेकर त्राहिमाम मचा रहता है लेकिन विभाग का रवैया इस मामले में पूरी तरह से उदासीन रहा है।‌ कहा कि पंचायत स्थित टोटोसोत नाले में एक बांध का निर्माण हो जाने से उक्त समस्या का समाधान किया जा सकता है। कहा कि टोटोसोत लगभग 30 फिट गहरा एक जिंदा नाला है जिसमें एक बांध का निर्माण हो जाने से ही उक्त समस्या का समाधान किया जा सकता है।

Related posts