कदमा शास्त्री नगर में पाइप फटने से लाखों गैलन पानी बह रहा सड़कों पर

जमशेदपुर : कदमा क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 मेन रोड पर टाटा स्टील यूआईएसएल के पानी का पाइप फटने से अब तक लाखों गैलन पानी सड़कों पर बह गया है। जो अब भी जारी है। पानी बहने का यह सिलसिला शनिवार से ही जारी है। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा एक बिल्डिंग में पानी का कनेक्शन देने के दौरान ही पाइप फट गया। जिसके बाद से लगातार सड़कों पर पानी बह रहा है। साथ ही पानी बहने का यह तीसरा दिन है। वहीं बहता हुआ पानी आस-पास के घरों में भी घुसने लगा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मगर अब तक इसे ठीक नहीं किया गया है। जबकि पाइप फटने के कारण दोनों ओर से सड़क को भी बंद कर दिया गया है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि जिस बिल्डिंग में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है, वह बिल्डिंग स्थानीय राजनेता के रिश्तेदार का है। वहीं मामले में जब हमने कंपनी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो व्यवस्था के कारण उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Related posts