बड़कागांव: बड़कागांव मध्य पंचायत में मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच पानी टैंकर से पानी आपूर्ति कराया गया. मुखिया ने बताया की मध्य पंचायत के अंबेडकर मोहल्ला के भुइयां टोली पीपल पेड़ के पास , बरगद पेड़ के पास, राय मोहल्ला, एवं बढ़ई मोहल्ला में पानी की समस्या गहराई हुई थी. इसकी सूचना मुझे ग्रामीणों ने दिया. मैं एनटीपीसी के प्रबंधक से मिलकर पानी की व्यवस्था कराया . इन चार मोहल्ले में टैंकर से पानी टैंकर से दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या दूर करने के लिए जल मीनार एवं चापाकल लगाने की व्यवस्था कर रहा हूं. मौके पर शंकर प्रजापति, गणेश भुइयां , रामकुमार साहू समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
मुखिया ने कराया पानी टैंकर से पेयजल की व्यवस्था
