कदमा बाल्डविन स्कूल में हुआ ग्रैंड पैरेंट्स डे, बाल पुरस्कार सह विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन
जमशेदपुर : दादा-दादी नाना-नानी वेलकम टू माय स्कूल, हम भी खुश हैं तुम भी खुश हो और खुश हैं पूरा स्कूल गीत पर छोटे छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसका जोरदार तालियां बजाकर अभिवादन भी किया गया। वहीं कदमा स्थित बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल में शुक्रवार ग्रैंड पैरेंट्स डे, बाल पुरस्कार सह विज्ञान व कला प्रदर्शनी का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बाल्डविन सोसायटी के डायरेक्टर राजीव रंजन सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव प्रभास कुमार, स्कूल की प्राचार्या शुभोश्री सरकार, अजय कुमार, सुनील पास्कर और एडमिनिस्ट्रेशन से सचिन कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही डायरेक्टर द्वारा स्वागत भाषण भी दिया गया। जिसके बाद छोटे छोटे बच्चों ने दिल छु लेने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। जिससे बच्चों के दादा-दादी नाना-नानी और माता-पिता आनंदित हो उठे। मौके पर बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें बाद अतिथियों ने विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन भी किया। जिसमें छात्र और छात्राओं ने विज्ञान के अत्याधुनिक अवधारणा पर एक से बढ़कर एक मॉडल भी प्रस्तुत किए। वहीं कला प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा तैयार किए गए पॉट पेंटिंग, सीप व मिट्टी से बनाए गए जेवर, टी-शर्ट पेंटिंग और कैनवास पेंटिंग प्रस्तुत किए गए। जिसकी सभी ने काफी सराहना भी की। इसे सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।