रवि जायसवाल ने बेसहारा रवि शंकर को दिया व्हीलचेयर का उपहार

जमशेदपुर :15 वर्षों से शारीरिक रूप से विकलांग गोलमुरी निवासी रवि शंकर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह बेसहारा था। जिससे वह अपने लिए एक व्हीलचेयर तक नहीं खरीद पा रहा था। वहीं बीमारी से जूझ रहे रवि शंकर का ना तो हाथ ढंग से कम कर पाता है और ना ही दोनों पैर। जिस वजह से वह दो कदम चलने में भी सक्षम नहीं है। उसने कई जगह अपना इलाज भी कराया। मगर बीमारी से उसे निजात नहीं मिली। ऐसे में उनके लिए व्हीलचेयर ही एकमात्र सहारा था और जिसे पाने के लिए उन्होंने काफी लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी। लेकिन कहीं भी बात नहीं बन पा रही थी। वहीं जब इसकी सूचना समाजसेवी रवि जायसवाल को मिली तो उन्होंने रवि शंकर के दर्द को समझते हुए अविलंब उनके लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। जिस पाकर रवि शंकर के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि रवि जायसवाल उनके जीवन में एक नई रोशनी लेकर आए हैं। यह व्हीलचेयर आज से उनके हाथ और पैर है। मौके पर रवि जायसवाल ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि रवि शंकर पिछले 15 वर्षों से काफी कष्ट में है और ऐसे में मेरा यह छोटा सा प्रयास उनके जीवन में अगर थोड़ी सी भी खुशियां लेकर आए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा।

Related posts