लचर स्वास्थ्य व्यवस्था: एंबुलेंस नहीं मिली तो मरीज को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में लचर सरकारी सिस्टम की वजह से एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. जहां मरीज की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए 108 पर कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद मजबूरन परिजन उसे सब्जी के ठेले से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर एंबुलेंस समय से पहुंच जाती तो जान बच सकती थी.

मृतक के बेटे अमन के मुताबिक, उसके 50 वर्षीय पिता सब्जी बेचने का कार्य करते थे. सोमवार को दोपहर के समय वह सब्जी की दुकान से घर पहुंचे, इस दौरान बेड पर बैठ गए और परिजन से बातचीत कर रहे थे. तभी अचानक से बेड पर बैठे-बैठे बेसुध होकर गिर गए, जिसके बाद घर वालों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन उधर से कहा गया कि लोकेशन नहीं मिल रही है. इस तरह करीब 3 बार कॉल करने के बावजूद जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों ने खुद ही उन्हें ले जाने का फैसला किया.

इसके बाद मृतक के परिजन उसे सब्जी ठेल से लेकर दोपहर करीब एक बजे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने उन्हें देखा और मृत घोषित दिया. इस मामले पर सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी का कहना है कि, हथठेल से मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंचा, एंबुलेंस उसे लेने नहीं पहुंची. मामला गंभीर है, कॉल डिटेल निकलवाकर मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Related posts