दो पहिया वाहन से 108 पीस विदेशी शराब जब्त, चालक को भेजा जेल, एक फरार
जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर उत्पाद विभाग के गठित विशेष दल द्वारा छापेमारी के दौरान बिरसानगर थानांतर्गत लालटांड़ जंगल में मोहन कर्मकार द्वारा वृहद पैमाने पर संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब की दो भट्टीयों को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही ड्रमों में रखा हुआ 4500 किलो जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। वहीं छापेमारी के क्रम में विभाग ने 80 लीटर तैयार अवैध चुलाई शराब भी जब्त किया है। जबकि छापेमारी की भनक लगते ही संचालक फरार होने में सफल रहा। जिसके विरुद्ध विभाग ने मामला भी दर्ज किया है। इसी तरह गश्ती के क्रम में संदेह होने पर दोपहिया वाहन का पीछा कर उसपर लदे विदेशी शराब की पेटियों को चालक समेत पकड़ा गया। इन पेटियों से ब्लैक हॉर्स ब्रांड का कुल 108 पीस बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार दो पहिया चालक द्वारा बताया गया कि उक्त विदेशी शराब का आपूर्तिकर्ता साकची जेल चौक निवासी विनोद सिंह है। मगर छापेमारी दल को पीछा करते देख वह फ़रार होने में सफल रहा। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विभाग ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।