बगैर हेलमेट के बाइक सवार को टंडवा पुलिस ने माला पहनाकर किया जागरूक

टंडवा: टंडवा के राहम सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए सड़क में चलने वाले राहगीरों को जागरूक किया गया। जिसमे सड़क सुरक्षा मानकों के तहत चार पहिया वाहन को सीट बेल्ट लगाकर चलने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, अधिक जसंख्या वाले क्षेत्रो में धीमी गति से वाहन चलाने, हेलमेट पहनकर एवं धीमी गति से बाइक चलाने, सड़क की बाई तरफ चलने तथा ओवरलोड लेकर न चलने की अपील की गई। सड़क पर हेलमेट पहने चालक एवं चारपहिया वाहनो में सीट बेल्ट लगाए चालकों को फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया एवं बिना हेलमेट वाले व बिना सीटबेल्ट वाले को टंडवा पुलिस द्वारा माला पहनाकर प्रेरित किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा नियमो को बताया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का भी शुभारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने को शपथ दिलाई गई। मौके पर टंडवा अंचलाधिकारी राजेंद्र दास, टंडवा थाना प्रभारी विजय सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सुभास यादव, झामुमो नेता सह सिमरिया विधानसभा प्रभारी मनोज चंद्रा, राहम पंचायत मुखिया विस्वजीत उरांव, एस. आई. सुखनाथ पांडेय, फाउंडेशन के अध्यक्ष अजित पांडेय, मुख्य स्वयंसेवक सह राहम पंसस विकाश कुमार पांडेय, उप स्वयंसेवक अरविंद पांडेय, उपेंद्र पांडेय, सदस्य मो नुरुल मो मजहर, कुंदन पांडेय, संदीप पांडेय, हातिम, आशीष, जहीर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts