राजगढ़ : कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम ललोती मायके में पिछले एक साल से अलग रह रही 23 वर्षीय महिला ने पति पर जान से मारने की धमकी देते हुए बिना मर्जी के गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम ललोती थाना कुरावर निवासी 23 वर्षीय महिला ने बताया कि 13 सितम्बर की रात को पति ईसराइल पुत्र इब्राहिम खान निवासी गालबी थाना कालापीपल मायके ग्राम ललोती पहुंचा, जो बहला-फुसलाकर दूसरे कमरे में ले गया, जहां उसने जान से मारने की धमकी देते हुए बिना मर्जी के गलत काम किया। बताया गया है कि महिला पिछले एक साल से पति से अलग मायके ग्राम ललोती में रह रही है। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ धारा 376(बी), 366, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।