जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत रामदेव बगान निवासी कांति सिंह की दुकान पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में जाकर की। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंततः मंगलवार को उन्होंने एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत से मुलाकात कर मामले की लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे अपने भाई और भाभी के साथ रहती है। पूर्व में पति की मौत हो चुकी है। उनके घर में एक दुकान भी है। जिसे वर्षों से राम चंद्र नामक व्यक्ति को भाड़े पर दिया गया है। वहीं राम चंद्र दुकान को बंद कर चला गया है। जिसके बाद से दुकान में ताला लगा है। जबकि तीन माह से राजेश अग्रवाल उस दुकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उनका कहना है कि राम चंद्र ने दुकान उन्हें बेच दिया है। मगर उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नही किया। मामले में कांति ने बताया कि वह सोमवार सुबह बिजली का काम करवा रही थी। इसी बीच राजेश अग्रवाल 15–20 लोगों के साथ उनके घर पर आकर मारपीट करने लगा। इस दौरान महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। दूसरी तरफ एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आश्वासन दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...