महिलाएं आगे आए 33% बिल पास : अरुणा शंकर

मेदिनीनगर : गंगा दशहरा के दिन पलामू सौडीक समाज मेदिनीनगर की एक अहम बैठक होटल ज्योतिलोक में समाज के अध्यक्ष  सतीश साहू की अध्यक्षता में डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए कई गणमान्य लोगों के साथ रखी गई . बैठक मैं मुख्य अतिथि के तौर पर निगम की प्रथम महापौर अरुणा शंकर उपस्थित थी जिन्हें समाज की ओर से अध्यक्ष श्री सतीश साहू एवं सतबरवा से आई भाजपा नेत्री प्रीति गुप्ता ने बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया .

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सतीश साहू ने कहा हमारे समाज के लोग शहर से लेकर हर छोटे से छोटे गांव में बसे हैं जो समाज की अर्थव्यवस्था बनाए रखने एवं कई लोगों को रोजगार देने में अहम भूमिका निभा रहे l हमारे लोग जहां शहर में बड़े व्यवसाइ के रूप में स्थापित है वही गांव गांव में साव जी के नाम से प्रचलित गांव घर के हर सुख दुख में खड़े नजर आते l डाल्टनगंज क्षेत्र में हमारे जाति की संख्या बढ़ते जा रही क्योंकि प्रमंडल मुख्यालय होने के नाते दूर दराज से कई परिवार बच्चों को एजुकेशन ,व्यवसाय करने के लिए तेजी से शहरी क्षेत्र में बस रहे . श्री सतीश साहू ने कहा 2017 में हम सबों ने केवल डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा का सर्वेक्षण कराया था जिसका आंकड़ा लगभग 22 हजार से ऊपर था l श्री साहू ने कहा आज की बैठक का मुख्य एजेंडा पलामू प्रमंडल के हर विधानसभा मैं बैठक कर अपनी जाति का विधानसभा वार सर्वेक्षण कराना, अधूरे पड़े समाज के भवन को पूरा करना,एवं समाज का मिलन समारोह करने हेतु विचार पर रखा गया है .

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने कहा हमारा समाज हर समाज के सुख दुख में खड़ा रहता बिना भेदभाव किय हमारा समाज रोजगार देता हर वर्ग की जरूरत पुरी की जाती आज उसी का नतीजा है हर समाज के लोगों ने मिलकर आपके समाज की बेटी को बिना किसी जाति भेदभाव किए शहर की प्रथम महापौर बना दिया l मैं अपने समाज के साथ-साथ समाज के दूसरे वर्ग का भी शुक्र गुजार हूं जिनके सहयोग के बदौलत 62 वर्ष तक राज करने वाले चक्रव्यूह को तोड़ सकी l प्रथम महापौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा अपने समाज के लोग सिर्फ लड़कों पर ही नहीं अपनी बेटियों पर भी भरोसा कीजिए उनको पढ़ाई के साथ-साथ राजनीतिक , आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भी आगे आने का मौका दीजिए अब तो सरकार भी राजनीतिक क्षेत्र में 33% महिला बिल पास कर दि है जहां लोकसभा से लेकर विधानसभा तक महिलाएं अपनी बातें प्रमुखता से रख पाएंगी l बैठक में उपस्थित संस्था के संरक्षक आनंद शंकर ने कहा समाज के भवन का निर्माण जल्द पूरा करें मेरी जहां भी सहयोग की आवश्यकता मेरा परिवार आगे रहेगा .

बैठक में उपस्थित संजय प्रसाद, अनिल गुप्ता सलतुआ, संदीप प्रसाद सतबरवा, संतोष गुप्ता ,मनोज जी चैनपुर, शशि प्रसाद सोहसा ,मिथिलेश प्रसाद गुप्ता, रूपेश कुमार, सिंधु गुप्ता, प्रोफेसर विजय गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद, अवध प्रसाद, सुनील गुप्ता ,सुशील गुप्ता अखिलेश प्रसाद अधिवक्ता, सत्येंद्र प्रसाद अधिवक्ता सभी लोगों ने एक माह के अंदर अपने समाज की जनसंख्या सर्वेक्षण के बाद एक बड़ी बैठक कर हर पार्टी से हर विधानसभा में अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग रखेगा l बैठक का संचालन संजय गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन राधेश्याम प्रसाद द्वारा किया गया l बैठक में चैनपुर, शाहपुर, सतबरवा, पोलपोल, मेदिनीनगर, भंडारिया, बरगढ़ रामगढ़ से काफी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts