गोविंदपुर एरिया 3 के महिला कर्मियों ने खेले होली

कतरास: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड गोविंदपुर एरिया 3 के महिला कर्मियों का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. महिला कर्मियों ने जमकर होली खेले एवं एक दूसरे रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. महाप्रबंधक जीसी साहा ने गोविंदपुर एरिया 3 के तमाम कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर संध्या कुमारी, कल्पना देवी, ममता कुमारी, नीतू देवी, अंजू कुमारी, लखिया देवी, द्रौपदी कुमारी, पुनिया देवी, मनोरमा देवी, शिल्पी वर्मा, पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थी.

Related posts