प्रेस की स्वतंत्रता में ही देश की जनता की स्वतंत्रता है: उमेश दांगी
अपनी गरिमा में रहकर पत्रकारिता करने की है आवश्यकता : नरेश
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव में प्रेस संघ के तत्वाधान में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता शिव शंकर कुमार एवं संचालन संजय सागर ने किया. समारोह में सर्वप्रथम दिवंगत पत्रकार सुनील कुमार, टीपी सिंह, शाद्वल कुमार की पुण्यतिथि को लेकर शोक व्यक्त किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए पत्रकार उमेश दांगी ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में देश की जनता की स्वतंत्रता निर्भर करती है. नरेश कुमार ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता कॉर्पोरेट घराने ने छीन लिया है. पत्रकारों को भी अपने गरिमा में रहकर पत्रकारिता करने की आवश्यकता है. पिंटू कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारों पर जो हमले हो रहे हैं उस पर अंकुश लगाया जाए एवं पत्रकारों को मानदेय दिया जाए. सदानंद शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को विशेषाधिकार देने की आवश्यकता है. मौके पर अशोक शर्मा, विकास रंजन, आनंद राज, समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे.