एकजुट होकर वोट करना जरूरी है बहुसंख्यकों के लिए – सरयू राय
– बोले बन्ना गुप्ता पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
– हर गरीब-गुरबे की हिफाजत करना मेरी जिम्मेदारी
– पांच साल पहले जो कार्य रुक गये थे, उन्हें पूर्ण करेंगे
जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने रविवार को कहा कि बहुसंख्यक वोटों का एकीकृत होना बेहद जरूरी है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने ठीक ही कहा है कि बंटेंगे तो कटेंगे और इसलिए बंटना नहीं है। बहुसंख्यकों को एकजुट होकर मतदान करना है। ताकि झारखंड में एनडीए की सरकार बन सके। उन्होंने खास कर मानगो का हवाला देते हुए कहा कि यहां 93 बूथ बहुसंख्यकों के हैं और इन सभी बूथों के वोट बंटने नहीं चाहिए। अगर बंट गये तो विधानसभा के बाद होने वाले मानगो नगर निगम का चुनाव नहीं जीत पाएंगे। यहां मानगो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कमल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तीर, ये दोनों मिल कर जमशेदपुर पश्चिमी में सिलेंडर बन गये हैं। ये चुनाव एनडीए का है। सब सिलेंडर को जिताने में लगे हैं और आप लोग भी लगें। सिलेंडर जीतेगा तो सबका कल्याण करेगा।
एमजीएम में बिना पानी कैसे होगा इलाज? :-
स्वास्थ्य मंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता मंत्री बने तो कोविड आया। डॉ ओपी आनंद ने बन्ना की शर्त नहीं मानी तो बन्ना ने उन्हें जेल भिजवा दिया। इसी कारण से उनका बन्ना से झंझट हुआ। उन्होंने बन्ना से उस वक्त कहा था कि अभी कोविड चल रहा है और आप अस्पताल बंद करवा रहे हैं, ये सरासर गलत है। सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता ने दर्जन भर छोटे-बड़े अस्पताल कोविड के दौर में बंद करवा दिये थे। मंत्री जी कहते हैं कि हम बड़ा अस्पताल लेकर आए हैं। एमजीएम अस्पताल की नई बिल्डिंग 500 करोड़ की बन गई है। इसी तरह साकची में भी 200 या 300 करोड़ की बिल्डिंग बन रही है। उन्होंने कहा मेरा कहना है कि बिल्डिंग अस्पताल नहीं होता है। बिल्डिंग इलाज नहीं करता। बन्ना गुप्ता की रुचि बड़ी बिल्डिंग बनवाने में है। उसमें डॉक्टर रहेगा कि नहीं रहेगा, नर्स रहेगी या नहीं रहेगी, ड्रेसर रहेगा या नहीं रहेगा, इससे इनको कोई मतलब नहीं है। मानगो डिमना में एमजीएम बिल्डिंग का काम पूरा हो गया। उसमें अस्पताल शुरु होना था। कमाल यह है कि वहां आज तक पानी की व्यवस्था हुई ही नहीं.श है। एक बूंद भी पानी नहीं है। बाथरूम साफ करने के लिए ट्रैक्टर से पानी जाता है। यहां इलाज हो तो कैसे? मुख्यमंत्री ने अस्पताल के ओपीडी का उद्घाटन कर दिया। उससे क्या होगा? ओपीडी में तो क्योर कनसल्टेशन का काम होता है। वहां से जब डॉक्टर बोलेंगे, तब आप अस्पताल में इलाज करा पाएंगे। फिर वहां से घूम-फिर कर लोग पुराने एमजीएम या फिर प्राइवेट अस्पतालों में जाते हैं। ऐसे खूबसूरत और महंगे अस्पताल का फायदा क्या हुआ फिर?
अपना नाम प्रोत्साहन लेने वालों में लिखवा दिया :-
सरयू राय ने कहा कि कोविड के दौरान सरकार ने तय किया था कि अस्पतालों में जो कर्मचारी काम करते हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रुप में एक माह का वेतन दिया जाएगा। अब मंत्री जी ने उसमें अपना नाम भी डलवा दिया। उन्होंने बाकायदा लिखा कि ये जो पैसा आएगा, उसे मेरे रानीकुदर ब्रांच के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा करा दिया जाए। इसके अलावे उन्होंने अपने कार्यालय के 59 अन्य लोगों का नाम भी उसमें डलवा दिया। जब एक मंत्री ऐसी हरकत करे तो आप खुद ही उस मंत्री के बारे में सोच लें।
टेंडर रेट पर नहीं खरीदी दवाईयां :-
उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने टेंडर के रेट पर दवाईयों की खरीद ना करते हुए उस रेट से चार गुना रेट पर बाहर, यानी ओपन मार्केट से दवाईयां खरीदी। इस बात को जब उन्होंने उठाया तो सरकार ने जांच कमेटी बना दी। अब जांच कमेटी कोई रिपोर्ट ही नहीं दे रही है। ये तो सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का मामला है। जिस तरीके से इन्होंने ताश के पत्ते की तरह सिविल सर्जनों का ट्रांसफर किया, वह भी कम अद्भुत नहीं है। जिस सिविल सर्जन ने बात मान ली, वह बच गया। जिसने नहीं मानी, उसका ट्रांसफर करा दिया।
कदमा-सोनारी में गैंगवार, बन्ना देते हैं अपराधियों को संरक्षण :-
सरयू राय ने कहा कि कदमा और सोनारी की नदी किनारे बसी हुई बस्तियों में गैंगवार हो रहा है। बन्ना पर अपराधियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार की रात्रि उन्होंने छोटे-मोटे टुटपुंजिया टाइप के अपराधियों की मीटिंग बुलाई थी। ये कोशिश कर रहे हैं कि बस्तियों के जो गरीब-गुरबा हैं, उनको इन टुटपुंजिया बदमाशों से डराकर रखें। गरीबों को चेताया जा रहा है कि अगर तुम वोट देने जाओगे तो तुम्हारे साथ गलत होगा। उन्होंने कल ही ऐलान किया कि वे इन सभी गरीब-गुरबों को संरक्षण देंगे। बन्ना पुराने अपराधियों को भी जुटा रहे हैं। ताकि लोग डर जाएं। हम लोग बिना डरे इनका सामना करेंगे। साकची, बिस्टुपुर के जितने भी मारवाड़ी हैं, बिजनेसमैन हैं, सब डरते हैं। उनसे कोई आदमी हर माह-दो माह पर पैसे की डिमांड करता है और नहीं दो तो इनकम टैक्स में जाकर शिकायत कर देता है। जमशेदपुर में भय और भ्रष्टाचार का माहौल बन गया है और इसे दूर करना है।
रुके हुए विकास कार्य पूर्ण करेंगे :-
सरयू राय ने लोगों को आश्वस्त किया कि पांच साल पहले विकास के जो कार्य रुक गये थे, उन्हें फिर से शुरु करेंगे। पानी सब जगह पहुंचेगा। बिजली में सुधार होगा। सड़कें जहां टूटी हैं, उनकी मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जो विकास कार्य हो रहे थे, वो वहीं रूक गये। उन्होंने पुराने वक्त को याद करते हुए कहा कि पहले एक नल होता था और पानी भरने वालों की लंबी कतार लगती थी। उस दृश्य को देखकर ही उन्होंने मानगो पेयजल परियोजना की शुरुआत कराई। अब इस परियोजना की हालत बदतर है। रामनगर, श्याम नगर और उलीडीह जैसे सब जगह पानी की दिक्कत है। लोग कह रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट से अब बीते 6 माह से बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है। टंकी चालू नहीं हो पाई है। यहां के वर्तमान विधायक ने आखिर किया क्या? बालीगुमा के उस पार पानी ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। बालीगुमा में उन्होंने पावरग्रिड बनाया। अब देख रहे हैं तो बिजली के केबलिंग गड़बड़ दिख रही है। सरयू राय ने कहा कि जो विकास के कार्य उन्होंने पूर्वी में कराये, वो अब पश्चिमी में भी करवाएंगे।