बीडीओ को आवेदन देकर खाते में की पैसे की मांग
संजय सागर
बड़कागांव : मुख्यमंत्री मैईया योजना में बड़कागांव प्रखंड के पश्चिमी पंचायत, एवं मध्य पंचायत बड़कागांव के दर्जनों महिलाओं का ऑनलाइन होने के बावजूद भी उनके खाते में पैसे नहीं आया. इस कारण महिलाओं में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. महिलाओं ने बड़कागांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम संयुक्त हस्ताक्षर आवेदन ब्लॉक में जमा कर उनके खाते में पैसे भेजने की मांग की है. महिलाओं ने कहा कि एक महीना पहले ही हम लोगों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है. जिसकी पावती संख्या भी प्राप्त हुआ है. लेकिन हम लोग के खाते में पैसे नहीं आया है. जबकि हमारे पंचायत के कई गली मोहल्ले के महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए पैसे आ चुके हैं. आवेदन करने वाली महिलाओं में रूबी देवी ,बिना सिंह, अनीता देवी ,नियति देवी , नीलम देवी,रीता देवी, उर्मिला देवी ,उषा देवी ,रूपा देवी, विद्या कुमारी, सपना कुमारी ,विनीशा विश्वकर्मा, मीना कुमारी, रिंकी कुमारी ,सविता देवी, आदि महिलाओं का नाम है.