21 साल से उपर महिलाओं को मिलेगा प्रति माह एक हजार: बीडीओ 

 

टंडवा: प्रखंड कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री माई – कुई बहन बेटी स्वावलंबन योजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बीस सुत्री, मुखिया, पंचायत समिति, पंचायत सचिव, पंचायत स्वयंसेवक व वार्ड सदस्य शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सुत्री अध्यक्ष सुभाष यादव व संचालन बीडीओ देवलाल उरांव ने किया । जहां उपस्थित सभी लोगों को मुख्यमंत्री माई – कुई बहन बेटी स्वावलंबन योजना की जानकारी दी गई । वहीं बीडीओ देवलाल उरांव लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार सहायता राशि मिलेगा। प्रशिक्षण में जिप सदस्या देवती देवी,उप प्रमुख जितेन्द्र सिंह, बीस सुत्री उपाध्यक्ष नीरज तिवारी, मुखिया महावीर साव, किशुन राम, सीता देवी, पंसस विकास पाण्डेय, राजेश चौधरी,आशा सिन्हा समेत अनेक लोग उपस्थित थे । फोटो

Related posts