सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में नो पार्किंग जोन में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। मौके पर एसडीएम ने कहा कि इस अभियान में शहरवासियों से भी परस्पर सहयोग अपेक्षित है। बाजार…
Read Moreमानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति सुगमतापूर्वक संचालित करने के लिए मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सोमवार एक बैठक कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता मो. आरिफ अंसारी और कनीय अभियंता आशुतोष पाठक भी शामिल हुए। वहीं अस्वस्थ रहने के बावजूद जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कुछ समय के लिए बैठक में ऑनलाईन जुड़कर अपना सुझाव भी…
Read Moreएडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला अनुकंपा समिति की बैठक आहूत की गई। वहीं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 22 मामलों को समिति के निर्णय के लिए रखा गया था। बैठक में एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता मृत्युंजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान समिति सदस्यों ने क्रमवार आवेदक द्वारा किए…
Read Moreगृह मंत्री अमित साह ज़ब तक माफ़ी नहीं मांगते है, कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा: राजेश ठाकुर
धनबाद: कांग्रेस कार्यालय धनबाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा बाबासाहेब अंबेडकर जी के खिलाफ अमर्यादित बयान देकर गृह मंत्री श्री अमित शाह ने संविधान को अपमानित किया है गृह मंत्री श्री शाह जब तक माफी नही मांगते हैं कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। प्रेस कांफ्रेंस में धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी , शोशल मिडिया कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह,प्रदेश महासचिव मदन महतो,प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम,प्रदेश कांग्रेस डेलिगेट मनोज यादव…
Read Moreशहरी समन्वय समिति की बैठक संपन्न
हर महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाएगा “किशोर स्वास्थ्य दिवस धनबाद: नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड मिनरल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (झमाडा) के कॉन्फ्रेंस हॉल में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शहरी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की प्रगति, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की समीक्षा की गई। किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए “किशोर स्वास्थ्य दिवस” हर महीने के पहले शुक्रवार को…
Read Moreग्रामीणों के भारी विरोध के बाद जनसुनवाई रद्द
संजय सागर बड़कागांव : बड़कागांव के ग्राम अम्बाजीत में एनटीपीसी के बादम कोल खनन परियोजना की जनसुनवाई ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीण के मांग पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने अंतत 4:00 बजे शाम में जनसुनवाई रद्द होने की घोषणा की. यह जन सुनवाई 10:00 बजे प्रात : से लेकर 4 : 00 तक था .जनसुनवाई 101 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर आयोजित की गई थी. जनसुनवाई हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय के पत्रांक संख्या 2116 दिनांक 3. 12.2024 के तहत आयोजित की गई थी . जन सुनवाई की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज…
Read Moreखाद्य व्यवसायवेता के लिए आयोजित हुआ ‘फोस्टेक प्रशिक्षण’ शिविर
जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर एफएसएसएआई इम्पैनल्ड ज्ञान सिटी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा बिस्टुपुर स्थित होटल अलकोर में ‘फोस्टेक प्रशिक्षण’ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन ने प्रशिक्षण में आये सभी खाद्य व्यवसायवेता को फोस्टेक क्यों जरुरी है, इसपर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रत्येक वर्ष लगभग 600 मिलियन लोग खाद्य जनित रोग से पीड़ित होते हैं और इसमें 30 प्रतिशत पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे होते है। जिसको ध्यान में…
Read Moreकेन्द्रीय सचिवालय सेवा के 6 प्रशाखा पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
जिला भ्रमण, केन्द्र एवं राज्य संपोषित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की दी गई जानकारी जमशेदपुर : केंद्रीय सचिवालय भारत सरकार के 6 प्रशाखा पदाधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्होंने समाहरणालय में आयोजित बैठक में अपने अनुभव भी साझा किए। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा अंत्योदय मिशन, शहरी निकायों में कचरा प्रबंधन तथा ठोस/तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियाकलाप की जानकारी प्राप्त की गई। भ्रमण सह प्रशिक्षण के क्रम में…
Read Moreअपर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक
एलआरडीसी घाटशिला समेत 9 हल्का कर्मचारी को किया गया शो-कॉज जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में सोमवार डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर राजस्व विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वहीं अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जमीन का म्यूटेशन, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, म्यूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, परिषोधन, ऑनलाइन लगान, भू-अधिग्रहण और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों में प्रगति की समीक्षा भी की गई। मौके पर एलआरडीसी धालभूम गौतम कुमार, सब रजिस्ट्रार जमशेदपुर एवं घाटशिला, सभी सीओ, सीआई, हल्का कर्मचारी…
Read Moreतम्बाकू उत्पादों की बिक्री को लेकर एसडीएम ने चलाया छापेमारी अभियान
3 दुकानों से तम्बाकू उत्पाद जप्त, लगाया जुर्माना, आगे भी चलेगा अभियान जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री न हो, इसके मद्देनजर डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। वहीं सीतारामडेरा, भालूबासा और बाराद्वारी क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के दौरान हरिजन स्कूल भालूबासा, आदिवासी स्कूल सीतारामडेरा और पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी के आस-पास के दुकान, पान गुमटी में औचक छापेमारी भी की गई। इस दौरान…
Read Moreबाघमारा विधायक शत्रुधन महतो ने मृतक के बड़े पुत्र को नियोजन नियुक्ति पत्र दिया
धनबाद: मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर बस्ती निवासी सह बीसीसीएल कर्मी 52 वर्षीय मनसा बाउरी का देहांत सिजुआ नया मोड़ के समीप कार्य के दौरान सड़क दुर्घटना के उपरांत बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने बीसीसीएल प्रबंधन से से नियोजन व मुआवजा संबंधित दूरभाष पर वार्ता के बाद वहां से ला कर मृतक के बड़े पुत्र गोविंद बाउरी को नियोजन नियुक्ति पत्र देकर शोक व्यक्त किया।इस मौके पर गोरचंद बाउरी, डब्लू तिवारी, हरी साव, दिनेश महतो, रबी महतो, शंकर महतो, रबी रजवार, कारु रजवार आदि ने शोक व्यक्त किया।
Read Moreब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाला युवक गया जेल
बड़कागांव: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने दूसरी घटना के बारे में पत्रकारों को बताया कि ब्राउन शुगर को खरीद बिक्री के करने वाला एक युवक को जेल भेजा गया. यह युवक बड़कागांव के छोटकाबर प्रेम नगर निवासी किशोर कुमार पिता अविनाश महतो है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़कागांव प्रेम नगर के छोटका बर के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री किया जा…
Read Moreअमन श्रीवास्तव ग्रुप के लिए लेवी वसूलने के तीन आरोपी गए जेल
बड़कागांव : बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में 22 दिसंबर को दो अलग-अलग मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के लिए लेवी वसूलने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कांड संख्या 99/ 24 के तहत जेल भेज दिया गया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को गिद्दी थाना में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था .आवेदन के अनुसार 25 नवंबर को समय 1:00 बजे लाल रंग…
Read Moreघर के बाहर खड़े बोलेरो पिकप उड़ा ले गए चोर
वाहन में 40 काह टमाटर व अन्य सामग्री लौड था बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के तलशवार में गत रात्री घर के बाहर खड़े बोलोरो पिकअप चोर उड़ा ले गए . वाहन मालिक नारायण महतो थाना में आवेदन देते हुए कहा कि शनिवार की रात अपने निवास स्थान के बाहर अपना महिंद्रा बोलेरो ( जे एच 0 2 बीएफ 8982 ) खड़ा कर रखा था . जिसमें 40 केरट टमाटर दो बोरा प्याज, दो बोरा कुरथी डिजिटल कांटा और हिसाब किताब का कॉपी गाड़ी में रखा हुआ था. सुबह…
Read Moreदेश प्रेम की भावना से होता है नए समाज का निर्माण
पूर्व सैनिकों का सम्मान और रोजगार है संगठन की प्राथमिकता – परिषद जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है। जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके। हम सभी को मिलकर एक सशक्त सैनिक संगठन बनाना है और जिससे सैन्य हितों की रक्षा के साथ साथ उनको स्तरीय रोजगार मिल सके। उक्त बातें रविवार एग्रिको में आयोजित सैन्य सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम का आरम्भ…
Read Moreपुष्पा वन के अंत के साथ पुष्पा टू की शुरुआत होती है – अनुज सिन्हा
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में व्याख्यानमाला आयोजित जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में साकची स्थित होटल दयाल में रविवार को संपन्न व्याख्यान माला की पहली कड़ी में पत्रकार एवं लेखक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में जब पुष्पा वन का अंत होगा उसी के साथ पुष्पा टू की शुरुआत भी होती है। उनके अनुसार पत्रकार और लेखक भले ही एक संस्थान से सेवानिवृत हो जाए। परंतु उसके अंदर का लेखक और पत्रकार जीवित एवं जीवंत रहना चाहिए। उन्होंने अपने…
Read Moreमानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बुलाएं बैठक
हफ्ते भर में पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण हो – सरयू राय – पांच साल पहले बनी पानी टंकी का ट्रायल सफल रहा, सब कुछ दुरुस्त पाया गया जमशेदपुर : पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो नगर निगम में कचरा संचालन की समस्या का हल निकलने के बाद अब यहां की पेयजल की समस्या का समाधान करने की दिशा में प्रयास होगा। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल नहीं आ रहा है और यह काफी…
Read More13 केंद्रों में चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित
डीसी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा जमशेदपुर : जिले के 13 केन्द्रों में चौकीदार नियुक्ति की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। वहीं विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लेने के उद्देश्य से डीसी अनन्य मित्तल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर हाई स्कूल व टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, उलियान का निरीक्षण करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण कर इससे निगरानी का जायजा भी लिया।…
Read Moreजैम@स्ट्रीट में 25 हजार से अधिक लोग हुए शामिल, खुब हुई मौज मस्ती
जमशेदपुर : जैम@स्ट्रीट के बहुप्रतीक्षित दूसरे संस्करण का आयोजन रविवार टेल्को स्थित टाटा मोटर्स टाउनशिप क्षेत्र में सफलता पूर्वक किया गया। जिसमें पूरे शहर से 25 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। वहीं टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने लेबर ब्यूरो राउंड अबाउट से डीलर्स हॉस्टल तक के क्षेत्र को मनोरंजन, फिटनेस और उत्सव के एक जीवंत केंद्र में बदल दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल…
Read Moreशहीद राजेश साहा का 22 वां शहादत दिवस मनाया गया
चतरा: आज 22 दिसंबर 2024 रविवार को पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड चतरा इकाई व शहीद राजेश साहा के परिजनों द्वारा पुनडरा के शहीद राजेश साहा का 22 वां शहादत दिवस सिमरिया के डाड़ी चौक में मनाया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन रखा गया साथ ही शहीद के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया,साथ ही मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा व सलाहकार दिलीप कुमार सिंह (ओनरी कैप्टन) द्वारा शहीद के पिता शिवनारायण साहु व माता अंजनी देवी को माला पहनाकर…
Read Moreउपायुक्त द्वारा सात ट्रांसजेंडर को सौंपा गया पहचान पत्र
पहचान पत्र मिलने से कई योजना के लाभ से हो सकेंगे लाभान्वित पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ धनबाद: किन्नर समाज को मुख्य धारा में जोड़ते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले के 7 किन्नरों को पहचानपत्र दिया। महिला बाल विकास विभाग की योजना के तहत उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी को पहचान पत्र दिया। इस अवसर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर भी मौजूद थीं।पहचान पत्र मिलने से किन्नरों को समाज…
Read Moreसनातन धर्म परम्पराओं का प्रचार के लिए इस्कॉन मंदिर के पांच विदेशी भक्त कतरास पहुंच सनातन धर्म का किया प्रचार प्रसार
धनबाद: इस्कॉन मंदिर मायापुर से विदेशी भक्तियोग के पांच सदस्य टीम सनातन धर्म के प्रचार एवं श्रीमद् भागवत किताब, गीता एवं अन्य भक्त किताब को दुकान दुकान जाकर इसकी बिक्री कर रहे थे. उनका अंदाज इतना निराला था एक भक्त हाथों में डिजिटल पियानो एवं दूसरा भक्त करताल बजाते हुए हरे कृष्णा हरे रामा हरे कृष्णा हरे रामा कर रहे थे. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. इसी दौरान पत्रकारों को एक भक्त आनंद गोपाल दास ने बताया कि ईश्वर एक हैं,…
Read Moreबड़कागांव में मोबाइल छिनने की घटी तीसरी घटना
ड्यूटी करने जा रहे युवक से मोबाइल छीनकर भाग निकला चोर बड़कागांव : पुलिस डाल डाल तो, चोर पात पात वाली कहावत बड़कागांव में लागू हो रही है. बड़का गांव में लगातार मोबाइल छिनने वालो को पकड़ कर जेल भेज रही हैं, वहीं मोबाईल छीनने वाले चोर लगातार घटना का अंजाम दे रहे हैं. आज बड़कागांव में मोबाइल छिनने की तीसरी बार घटना घटी. बड़कागांव के ग्राम पकरी बरवाडीह निवासी दशरथ साव एनटीपीसी के कन्वेयर बेल्ट में गेटकीपर की ड्यूटी करने अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था. मोटरसाइकिल…
Read Moreरामविलास साव प्रदेश सचिव बनाए लोगों ने दी बधाई
बड़कागांव : लोकहित अधिकार पार्टी (झारखंड)के पुर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ जिला प्रभारी रामविलास साव को लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अनुभव तथा कार्यकुशलता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहु ने प्रदेश सचिव मनोनीत किया है. रामविलास साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मैं पार्टी के लिए निष्ठा पूर्वक काम करूंगा .एवं जनता व पार्टी के बीच सेतु की तरह भूमिका निभाऊंगा.
Read Moreमचान में आग लग जाने से हजारों का नुकसान
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौल के ग्राम पुंडौल में श्यामदेव यादव के मचान में आग लग जाने से लगभग दस हजार रूपये का क्षति हुआ . ग्रामीणों ने मचान में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया . लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण उसे बुझा नहीं पा रहे थे. तत्पश्चात पंचायत समिति प्रतिनिधि सुरेश चौधरी ने दमकल विभाग में इसकी सूचना दी. तत्पश्चात फायर ब्रिगेड द्वारा धधकते आग पर काबू पाया गया. घटना स्थल पर पंचायत समिति प्रतिनिधि सुरेश चौधरी, वार्ड प्रतिनिधि महेंद्र यादव,…
Read More