लायंस क्लब बाघमारा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 

  बाघमारा:  दिनांक 19/09/2024 को लायंस इंटरनेशनल , जिला 322A के जिलापाल लायन सीमा बाजपाई के आह्वान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मोत्सव के सुअवसर पर लायंस क्लब बाघमारा द्वारा अनवित हॉस्पिटल हीरक रोड हरिना में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ। कैंप का शुभारंभ लायंस क्लब बाघमारा के वरिष्ट सदस्य लायन डा राजेंद्र प्रसाद क्लब अध्यक्ष लायन डा मुकेश कुमार राय एवम अनवित हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आशीष कुमार से संयुक्त रूप से किया । इस कैंप में रक्त संग्रह करने के लिए ओम साईं ब्लड सेंटर…

Read More

घर के दरवाजे पर महिला द्वारा झाड़ू लगाने के दौरान अचानक धमाके के साथ फट गई जमीन, घटना से लोगो मे दहशत

  देखते ही देखते उसमें समा गई महिला पास में खड़े लोगो ने बांस के सहारे महिला को निकाला बाहर   धनबाद: एक महिला अपने घर के सामने जमीन में समा गई. इससे पहले धमाके के साथ महिला के घर के सामने जमीन फट गई थी. भाटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरलीडीह नीचे बस्ती में एक महिला घर के दरवाजे के बाहर महिला झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान अचानक जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई. गनीमत रही कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था. घटना के दौरान स्थानीय…

Read More

गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में खनन विभाग द्वारा येल्लो बुक एवं कांट्रैक्ट मैनेजमेंट sop संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

  कतरास: केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तत्वाधान में निर्देशित त्रैमासिक निवारक सतर्कता जागरूकता अभियान जो दिनांक 16 अगस्त से 15 नवम्बर 2024 तक पूरे बीसीसीएल में मनाया जा रहा है, के आलोक में दिनांक 19.09.2024 को गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय मे खनन विभाग, गोविंदपुर क्षेत्र के द्वारा Yellow Book 2020 तथा Contract Management SOP से संबंधित कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपर महाप्रबंधक, गोविंदपुर क्षेत्र के साथ-साथ संबद्ध संभाग के कार्यकारी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए । सर्वप्रथम सभी ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली । तत्पश्चात, मानक संचालन…

Read More

गढ़वा के हनुमान नगर सहिजना में 1लाख पांच हजार नगदी समेत लाखों की आभूषण चोरी

  गढ़वा: शहर के सहिजन मोहल्ले के हनुमान नगर में बुधवार की रात्रि अजय कुमार मिश्रा के मकान में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 105000, नगद एवं 255000 का आभूषण समेत लगभग चार लाख रुपए की सामग्री चोरी कर ली।चोरी की इस घटना में चोरों ने घर का सारा सामग्री भी विखरा दिया।अलमीरा एवं दीवान को तोड़कर आभूषण एवं नगदी चुराकर ले गए। इस मामले मै गढ़वा थाना में भूक्त भोगी अजय कुमार मिश्रा के भाई बृजेश कुमार मिश्रा ने लिखित सूचना देते हुए उल्लेख किया है कि दरअसल…

Read More

उपायुक्त ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल संचालन को लेकर की बैठक

21 व 22 सितंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों पर तीन पाली में आयोजित होगी परीक्षा   मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल आयोजन को लेकर बैठक की गयी।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त,सहायक पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सेंटर सुपरिटेंडेंट,स्टैटिक दंडाधिकारी,उड़नदस्ता टीम के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसमें कई छात्र भाग लेंगे।इसके बेहतर संचालन एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के…

Read More

संतान की लंबी उम्र के लिए 25 सितंबर को माताएं रखेंगी जीवित्पुत्रिका व्रत

  मेदिनीनगर: पलामू में जितिया यानी जीवित्पुत्रिका व्रत विशेष रूप से माताएं अपने पुत्रों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं। क्षेत्रीय परंपराओं के अनुसार इस व्रत में महिलाएं 24 घंटे या कई बार उससे भी ज्यादा समय के लिए महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं।जितिया व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त 25 सितंबर की सुबह 10:41 बजे से लेकर दोपहर 12:12 मिनट तक है। 24 सितंबर को जितिया व्रत का नहाय खाय रखा जाएगा। वहीं 25 सितंबर को माताएं निर्जला व्रत रखेंगी। इसके बाद 26 को व्रत का…

Read More

परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

  मेदिनीनगर: भाजपा जिला कार्यालय पलामू परिवर्तन यात्रा को लेकर पलामू प्रमंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने किया एवं संचालन महामंत्री विजय ठाकुर ने किया।मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम के संयोजक पूर्व चतरा सांसद श्री सुनील सिंह उपस्थित रहे उन्होंने उन्होंने विस्तार से कार्यक्रम के बारे में बताया एवं परिवर्तन यात्रा के रूट मैप को समझाया।उन्होंने कहा की 21 सितंबर को बंसीधर नगर से पलामू प्रमंडल में यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री…

Read More

कांग्रेस के नेताओं ने मंत्री एवं विधायक द्वारा राहुल गाँधी पर अमर्यादित बयान देने को लेकर धनबाद में पुतला दहन किया

  सिद्धांत और संस्कार की राजनीति बातें करने वाली भाजपा अपने नैतिक मूल्यों से भटक गई है: संतोष सिंह   धनबाद: दिनांक 17.9.2024 को धनबाद जिला कांग्रेस के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर हमारे जननायक नेता राहुल गांधी के खिलाफ भारत सरकार के मंत्री श्री रवनित सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के शिव सेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा अमर्यादित बयान तथा जन विरोधी बातें करके उन्हें अपमानित करने का जो कार्य किया गया था इसके खिलाफ में धनबाद जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओ…

Read More

शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा धूम धाम से मनाया गया

  धनबाद: सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा को पहला वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है, हर साल आज ही के दिन यानी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है, ऐसा भी माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता ब्रह्माजी के सांतवे पुत्र हैं, आज के दिन पूरे देश में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े ही हर्षो उल्लास मनाया जा रहा है, शिल्पकार मशीनरी वस्तुओं की पूजा की जा रही है, कल/ कारखानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जा रही…

Read More

गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई

  कतरास: दिनांक 17.09.2024 को गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 में ‘स्वच्छता ही सेवा है 2024’ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण दिलाई गई। एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।इस अवसर पर श्री गणेश चंद्र साहा, महाप्रबंधक गोविंदपुर क्षेत्र ने सभी से अनुरोध किया की जैसा हम अपने घर को साफ सुथरा रखते है वैसे ही अपने कार्यस्थल को भी स्वच्छ रखे। एवं प्राकृतिक स्वच्छता के साथ साथ मानसिक स्वच्छता भी सुनिश्चित करे। इस अवसर पर…

Read More

टाटा स्टील यूआईएसएल के नए पावर यूटिलिटी बिल कलेक्शन सेंटर का किया उद्घाटन 

  जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा ने मंगलवार गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास स्थित मेघराज टावर में एक नए पावर यूटिलिटी बिल एवं कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (पीएसडी एवं यूटिलिटी बिलिंग) वीपी सिंह और डिविजनल प्रबंधक (यूटिलिटी बिलिंग) किरण कुमार भी मौजूद थे। यह उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से कई तरह की सेवाएं प्रदान करती है। यह नई पहल उपयोगिता बिलिंग सेवाओं को आधुनिक बनाने और सरायकेला-खरसावां क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए एक निर्बाध अनुभव प्रदान करने के…

Read More

गोलमुरी एनटीटीएफ में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा

  जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में मंगलवार हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गई। इस दौरान देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्ति भाव के साथ सभी शिक्षक, प्राचार्य प्रीता जॉन समेत अन्य लोग संस्थान के सभागार में एकत्रित हो वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान, समस्त सृष्टि का निर्माण करने वाले भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण भी…

Read More

टाटा स्टील यूआईएसएल और जेएनएसी ने की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत

  जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने मंगलवार “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान का उद्घाटन किया और जो केंद्र के दृष्टिकोण के अनुरूप एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पहल है। इस अभियान का उद्देश्य जमशेदपुर में स्वच्छता, सफाई और स्थिरता के प्रयासों को बढ़ाना है। कार्यक्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा और जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने भाग लिया। साथ ही विश्वकर्मा पूजा भी मनाई। जिसने इस कार्यक्रम को शून्य अपशिष्ट पहल के रूप में चिह्नित किया और जो अपशिष्ट…

Read More

रिम झीम बारिश के बीच निकला जुलूस मोहम्मदी मरहबा आमदे रसूल के नारे से गूंजा शहर

  पाकुड़ संवाददाता।   पाकुड़: पैगम्बर मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके पर इस्लाम धर्मल्मबियों ने रिमझिम बारिश के बीच जुलूस मोहम्मदी निकाल कर अमन का पैगाम दिया मरहबा अमादे रसूल ,नारे तकबीर के नारे से गूंजा शहर जुलूस मोहम्मदी हरिण डंगा बाजार ताजिया चौक से निकल कर पुरे शहर का भ्रमण कर हाजी तनवीर अंसारी के आवास पर आकर समापत हुवा जहा नियाज़ फातेहा के साथ शिरनी वितरण किया गया जुलूस मोहम्मदी का नेतृत्व हाजी तनवीर अंसारी और मुस्लिम पंचायत के सेक्रेटरी नुरुल हक ने की जुलूस में सेंकड़ों…

Read More

मनिरामपुर के युवाओं ने शुभारंभ किया यूथ चैरिटी

  पाकुड़ संवाददाता पाकुड़:  मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिरामपुर गांव में यूथ चैरिटी का उद्घाटन किया गया।अकीमोद्दिन ने फीता काटकर यूथ चैरिटी कार्यालय का शुभारंभ किया। चैरिटी के अध्यक्ष, सचिव, कोष अध्यक्ष यादि पदो के लिए चयनित किया। चैरिटी बनाने का मुख्य उद्देश्य असहाय,गरीब लोगों का मदद करना, रक्तदान, आर्थिक सहयोग यादि ऐसे कई तरह के हमारे समाज में समस्या रहती है। उसको दूर करने के लिए ही चैरिटी बनाए गया हैं। मौके पर अध्यक्ष सोयब, सचिव असफरुल, हंजेला शेख, रियाजूल हक़, अलाउद्दीन शेख यादि उपस्थित थे।

Read More

किड्स केयर में धूमधाम से मना हिन्दी दिवस, बच्चों ने भाषण, कविता पाठ, स्लोगन और कहानियां सुनाकर बढ़ाया हिन्दी का मान

  कतरास: किड्स केयर में हिन्दी दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने हिन्दी दिवस समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय की शिक्षिका मिस मुन्नी ने हिन्दी दिवस के महत्व व शुरूआत को सविस्तार पूर्वक बताया। कक्षा द्वितीय की छात्रा तारा कुमारी कसेरा ने कविता ‘सवेरा’, प्रतीक गुप्ता ने ‘कौन’, कृतिका सिंह, विराज मिश्रा,वंश तिवारी,आरव चौबे ने ‘प्यासा कौवा’ सुनाया। कक्षा चतुर्थ के सूर्यदीप सरकार ने हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा द्वितीय की नाव्या सिंह, अनामिका कुमारी, सात्विक कुमार, वैभव…

Read More

कतरास में मिलादु उन नबी के जन्मोत्सव पर भव्य जुलूस का हुआ आयोजन, हज़ारो लोग हुए शामिल

  मासूम खान, रियाज कुरेशी, मिराज खान ने मिलादु उन नबी के जन्मोत्सव पर जुलूस का किया स्वागत     कांग्रेस नेता रोहित यादव जलेश्वर महतो सहित कई गण्यमन लोग रहे उपस्थित ,कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने जुलूस के दौरान भीड़ को नियंत्रित करते दिखें धनबाद: कतरास में मिलाद उन नबी के जन्मोत्सव पर सोमवार की सुबह मासूम खान , रियाज कुरेशी , मिराज खान के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाबजूद हजारों की तादाद में लोग भींग कर जुलूस में…

Read More

वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताए अपने अनुभव, धनबाद के लिए कर दी हवाई अड्डे की मांग

  धनबाद: पीएम मोदी ने झारखंड को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. जिसके बाद गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद और कोडरमा पहुंची. जहां यात्रियों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया.ये चार वंदे भारत एक्सप्रेस जसीडीह से बनारस, टाटा से पटना, टाटा से राउरकेला और गया से हावड़ा के लिए चलेंगी. गया से हावड़ा जा रही वंदे भारत ट्रेन का धनबाद और कोडरमा स्टेशन पर भी ठहराव होगा. धनबाद और कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया. जहां से फिर ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो…

Read More

लायंस क्लब कतरास द्वारा ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच का परमानेंट प्रोजेक्ट का शुरूआत किया गया 

  धनबाद: लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा मुफ्त ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच का परमानेंट प्रोजेक्ट का शुरूआत किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन लायंस 322 A की वर्तमान जिलापाल एम जे एफ लायन सीमा बाजपई जी ने तोपचांची रोड स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र कतरास के बगल में बने निर्मित भवन में किया । यह कैंप सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार बुधवार शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होगा. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ कतरास के अध्यक्ष डॉक्टर विश्वनाथ चौधरी, एडमिनिस्ट्रेटर डॉक्टर उमाशंकर, विष्णु…

Read More

मिलाद उन नबी के जन्मोत्सव मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया

  कतरास: सिजुआ दिनांक 16/09/24/ को मिलाद उन नबी के जन्मोत्सव पर सोमवार की सुबह जोगता मजार से भव्य जुलूस निकाला गया. लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश के बावजूद सैकड़ो की तादाद में लोग भींगकर जुलूस में शामिल हुए हैं. सभी ने अपने हाथों में इस्लामिक झंडा लिए हुवे मिलाद उन नवी के नारे लगा रहे थे. जुलुस जोगता मज़ार से निकलकर टाटा सिजुआ 1 नंबर गेट तक गया और पुन:वापस मज़ार पहुंचा. मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पैगंबर मिलाद अन नबी का जन्मोत्सव मना रहे…

Read More

22 सितंबर को टुंडी विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जदयू की बैठक संपन्न

  कतरास: 16/09/2024 को जदयू पार्टी की एक बैठक श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में आगामी 22 सितंबर को राजगंज, बी जी एम गार्डन में आयोजित टुंडी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई। और बाघमारा प्रखंड अंतर्गत टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों का पंचायत प्रभारी बनाया गया। बैठक को…

Read More

गोमो में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलुसे मोहम्मदी धूमधाम से निकला

  गोमो: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को गोमो में जुलूसे मोहम्मदी का जुलूस काफी धूमधाम से निकाला गया। यह जुलूस पुरानी बाज़ार से शुरू होकर चमड़ा गोदाम, हटिया टांड़ से होते हुए लोको बाजार पहुंची। जहां शानदार तकरीर का आयोजन किया गया। साथ ही यह जुलूस पुरानी बाज़ार फूट बॉल मैदान पहुंची जहां जलसा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जहां सभी को हुजूर सल्लाहू अलैहे वसल्लम की द्वारा बताई गई दीन की बात झूठ नही बोलने, सच्ची राह पर चलने, लोगों की मदद करने तथा अपने वतन से…

Read More

कतरास हनुमान मेंशन के दुकानदारों ने कतरास थाना प्रभारी को बुक्के देकर किया सम्मानित

  कतरास: हनुमान मेंशन कतरास के मालिक विनोद कुमार सिंह के मनमानी के खिलाफ 10 सितंबर को राजस्थानी धर्मशाला में सरकार द्वारा आयोजित जन शिकायत कार्यक्रम में हनुमान मेंशन के दुकानदारों ने हनुमान मेंशन के मालिक के खिलाफ मनमाना भाड़ा बढ़ाने की शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में कतरास थानेदार असित कुमार सिंह के बात पर दुकानदार एवं हनुमान मेंशन के मालिक के बीच भाड़ा को लेकर सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई. जिसमें दोनों के बीच समझौता हो गया.इस नेक कार्य के लिए कतरास के थाना प्रभारी को हनुमान मेंशन के…

Read More

भारत ने दुनिया को लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट का विजन दिया: नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री ने चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिनेबल एनर्जी इनवेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनने को प्रयासरत है भारत: नरेन्द्र मोदी गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए भारत ने 20 हजार करोड़ रुपये का ग्रीन हाइड्रोजन मिशन लाॅन्च किया गया है। देश में वेस्ट टू एनर्जी का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। क्रिटिकल मिनरल से जुड़ी चुनौतियों के लिए पहचान के लिए सर्कुलर एप्रोच को प्रमोट किया…

Read More

24 घंटे से हजारीबाग शहर ब्लैक आउट

हजारीबाग: जिले में हो रही लगातार वर्षा से शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली के नहीं रहने से लोग परेशान हैं। सिंदूर पावर सबस्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ी आबादी अंधेरे में है। बिजली नही रहने के चलते बिजली से चलने वाले उपकरण बंद हो गए हैं। शहर की विद्युत आपूर्ति रविवार की शाम 5 बजे से ही बाधित है। सोमवार की शाम 6 बजे तक बिजली नियमित नहीं हो सकी थी। ब्लैक आउट की स्थिति कायम है। इससे एक लाख उपभोक्ता परेशान हैं। रविवार…

Read More