जमशेदपुर : बीते सोमवार की संध्या लगभग 7:30 बजे कदमा थाना अंतर्गत बाजार मेन रोड बीना पानी नर्सिंग होम के पास स्थित हनुमान वाटिका परिसर में गुप्त सूचना पर सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने मटका अड्डे पर छापा मारा। वहीं अचानक हुई छापेमारी से खिलाड़ियों के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने बुकी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद सभी को लेकर थाने चली गई। गिरफ्तार आरोपियों में कदमा रामजनम नगर काली मंदिर रोड निवासी कुणाल चटर्जी उर्फ बबाई, बीएच एरिया रोड नंबर 7 टीएस फ्लैट निवासी खिलाड़ी कार्तिक नाग और उलियान नीम तला पथ का रहने वाला अभिमन्यु महतो उर्फ भूत शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने नगद 7010 रुपए और तीन मोबाइल भी बरामद किया है। मामले में थाना प्रभारी अशोक कुमार राम ने बताया कि हनुमान वाटिका परिसर में मटका खिलाने के दौरान लोगों का हुजुम लगा रहता था। जिससे होने वाला शोरगुल स्थानीय लोगों को नागवार लग रहा था। साथ ही इसके कारण असंतोष की भावना भी उत्पन्न हो रही थी। जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गश्ती दल और टाइगर मोबाइल जवानों द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान नगद भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्ले राजश्री एप के माध्यम से मटका (जुआ) का संचालन किया जाता था। जिसमें लोगों को जीतने का लालच देकर उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया जाता था। इसी तरह उनके साथ ठगी भी की जाती थी। गिरफ्तार आरोपी कुणाल चटर्जी इससे पूर्व भी मटका खिलाने के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने थाने में सभी के विरुद्ध भादवी 290/420 और 11 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 दर्ज कर मंगलवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई बीरबल उरांव, आरक्षी 1958 नरेंद्र सिंह मुंडा, 485 धीरेंद्र कुमार सिन्हा और हवलदार सूरज मल उरांव समेत टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे।
Related posts
-
निर्मल दा की प्रेरणा आजसू के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है – सहिस
जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में बुधवार शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा... -
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो...