जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी स्थित यंग बॉयज क्लब द्वारा मां काली का भव्य पंडाल निर्माण किया गया है। वहीं पूजा पंडाल में स्थापित 22 फीट की मां काली की विशाल प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसके दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रतिमा के साथ हर कोई को सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं कमिटी के अध्यक्ष पप्पू मिश्रा ने बताया कि वर्ष 1976 से यहां मां काली की पूजा होती आ रही है। जिसके तहत भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण है। उद्घाटन कार्यक्रम में आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, एचआर हेड मोहन घंटा, जीवराज संधु, रजत सिंह, वीएन सिंह, पप्पू मिश्रा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे। जिसके बाद देर रात्रि मां काली की पूजा अर्चना भी की गई। साथ ही सोमवार भक्तों के बीच महा प्रसाद के रूप में भोग का वितरण किया गया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...